Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Suhana Khan Repeat Two Year Old Look in Ambani Wedding Photos Go Viral

अनंत अंबानी की शादी में सुहाना खान ने पहनी 2 साल पुरानी साड़ी? लोग बोले- अरे भाई बरसात का मौसम है

  • Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं, इसी बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ये ताजा तस्वीरें सामने आई हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on

Suhana Khan Viral Look: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का अनंत अंबानी की शादी से लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अंबानी परिवार की इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में उद्योगपतियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक और खिलाड़ियों से लेकर राजनेताओं तक हर कोई शामिल था। सितारों से सजी इस शाम से सुहाना खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो सिल्वर कलर की जरीदार साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोलाज

इस तस्वीर के साथ ही उनकी एक और तस्वीर कोलाज की गई है। इस कोलाज में दावा किया जा रहा है कि सुहाना खान ने अंबानी परिवार की शादी में वही साड़ी पहनी थी जिसे वो तकरीबन 2 साल पहले दीवाली पर पहने नजर आई थीं। साल 2022 से सुहाना खान का लुक और अनंत-राधिका की साड़ी से उनका लुक चर्चा का विषय बन गया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, "तो क्या हो गया? क्या एक ही कपड़े को रिपीट करके पहनना गलत है?" तो वहीं एक शख्स ने लिखा, "लड़की सिंपल है मतलब।"

कमेंट बॉक्स में लोग बोले- पापा इसको..

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, "आर्यन खान ने कहा होगा कि पापा इसको लेकर मत जाना, दो साल पुरानी साड़ी पहनकर अंबानियों की शादी में जा रही है देहाती।" एक यूजर ने लिखा, "हो सकता है कि यह उसका फेवरिट कलर हो।" एक फॉलोअर ने लिख दिया कि अरे भाई बरसात का मौसम है, बाकी कपड़े भीगे होंगे, इसलिए यह वाली पहनकर आ गई होगी। एक यूजर ने लिखा- अरे तो चार करोड़ की साड़ी है, संभाल कर रखी होगी कि इस वाली शादी में पहनी जाएगी। इसी तरह के ढेरों कमेंट पोस्ट पर आए हैं।

ऐसी है शाहरुख और सुहाना की बॉन्डिंग

बता दें कि सुहाना खान और शाहरुख खान के बीच कमाल की बॉन्डिंग है। हाल ही में दोनों जूतों के एक शोरूम में साथ नजर आए थे। एक भारतीय लड़के ने दोनों का वीडियो बनाकर पोस्ट किया और यह वीडियो मिनटों में वायरल हो गया। आईपीएल के मैचों के दौरान भी शाहरुख खान और सुहाना खान लगातार साथ नजर आए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग के सिलसिले में वो पिछले कुछ वक्त से भारत से बाहर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें