Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Wild Card Adnaan Shaikh says does not like Armaan Malik Kritika and Lovekesh Kataria Friend Vishal

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में इन तीनों से अदनान की नहीं बनेगी बात, बोले- अगर पंगा लिया तो…

  • Bigg Boss OTT 3 Adnaan Shaikh: बिग बॉस के घर में जल्द ही अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री होने जा रही है। अदनान ने घर में घुसने से पहले ही बताया है कि वो घर में किसे पसंद नहीं करते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 दिलचस्प होता जा रहा है। शनिवार के वीकेंड के वार पर अनिल कपूर ने वड़ापाव गर्ल की जमकर क्लास लगाई है। वहीं, उन्होंने सना मकबूल पर भी तमाम सवाल उठाए। अब खबर है कि घर में एक नई एंट्री होने जा रही है। घर में एक और सोशल मीडिया इंफ्लयूसंर की एंट्री होने जा रही है। घर में यूट्यूबर अदनान शेख वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रहे हैं। घर में एंट्री से पहले ही अदनान शेख ने बताया है कि घर में उनका किन तीन सदस्यों के साथ पंगा हो सकती है। 

अदनान ने खुद को कहा हुकुम का इक्का

इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में अदनान शेख ने खुद को हुकुम का इक्का बताया है। उन्होंने कहा है कि वो घर में कुछ और बनने का दिखावा नहीं करेंगे। वो जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि वो मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। अदनान ने कहा कि धारावी का एक लड़का आज जोगेश्वरी पहुंच गया है। जिन कारों के मैनें सपने भी नहीं देखे थे, आज मैं उनमें घूमता हूं। मैनें बहुत सी लड़ाइयां और कॉन्ट्रोवर्सी सर्वाइव की हैं। इसलिए यह शो आसान रहेगा। 

इन तीनों से नहीं बनेगी अदनान की बात

अदनान से जब सवाल हुआ कि घर में ऐसा कोई है जिनके साथ उनकी नहीं बनेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए अदनान ने अरमान मलिक, उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक और लवकेश कटारिया का नाम लिया। उन्होंने कहा कि अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारकर गलत किया। उन्हें घर से बेघर हो जाना चाहिए था। विशाल मेरा भाई है। वो एक पुराना दोस्त है। मैं उस चीज के खिलाफ हूं जो अरमान ने उनके साथ की। इसलिए मेरी अरमान मलिक, उनकी पत्नी कृतिका और लवकेश से नहीं बनेगी। 

इनाम की राशि को डोनेट करेंगे अदनान

अदनान ने आगे अपनी बात कहते हुए कहा कि मैं सबके साथ फ्रेंडली रहूंगा, लेकिन अगर किसी ने मेरे साथ पंगा लिया तो वो शख्स उसी दिन उस चीज का पछतावा करेगा। अदनान ने यह भी बताया कि अगर वो बिग बॉस का खिताब जीतते हैं तो वो इनाम में मिली आधी राशि को अपने एनजीओ में डोनेट कर देंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें