Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडElvish Yadav Jail Photo With Samarth Jurel Viral On Social Media

जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे एल्विश यादव और समर्थ जुरेल, जानें क्या है मामला

एल्विश यादव और समर्थ जुरेल की एक फोटो देख फैंस को बड़ा झटका लगा। इस फोटो में दोनों जेल में नजर आ रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे एल्विश यादव और समर्थ जुरेल, जानें क्या है मामला

एल्विश यादव का कॉन्ट्रोवर्सी से काफी गहरा नाता रहता है। वह किसी न किसी वजह से विवाद में फंस जाते हैं। अब एल्विश की एक फोटो वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर जिसमें वह जेल की सालाखों के पीछे नजर आ रहे हैं। वैसे सिर्फ एल्विश ही नहीं बल्कि उनके साथ समर्थ जुरेल भी जेल में नजर आ रहे हैं।

इससे पहले कि आप सोचें कि दोनों किसी वजह से जेल चले गए हैं तो बता दें कि ऐसा नहीं है। दोनों किसी विवाद में नहीं जेल में फंस गए हैं बल्कि यह उनके शो का हिस्सा है। इस फोटो को समर्थ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था। फोटो शेयर कर समर्थ ने लिखा था, भाई अब मैं आपको फील कर सकता हूं। वहीं एल्विश ने भी इस फोटो को री-पोस्ट किया था।

यह फोटो लाफ्टर शेफ की है जहां जब कंटेस्टेंट्स राशन लाने में देर करते हैं तो उन्हें सजा के तौर पर जेल में बंद किया जाता है।

वैसे इस शो के अलावा एल्विश, रोडीज शो में भी नजर आ रहे हैं। इस शो में भी एल्विश के पंगे होते रहते हैं को जज नेहा धूपिया और प्रिंस नरूला से। इसके अलावा एल्विश का एक नया गेम शो आ रहा है जिसका नाम है इंडियन गेम अड्डा। इनका एक पॉडकास्ट भी कुछ दिनों पहले शुरू हुआ है और इसे भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:एल्विश यादव ने कंफर्म किया अपना रिलेशनशिप, कहा-'एक पार्टनर है मेरे पास'

वैसे हाल ही में एल्विश, चुम दरांग के नाम को लेकर गलत कमेंट करने की वजह से भी मुश्किल में फंसे हैं। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। हालांकि एल्विश का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें