Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीElvish Yadav Confirms He Is In A Relationship On Laughter Chef 2 Set Video Viral

वैलेंटाइन से पहले एल्विश यादव ने कंफर्म किया अपना रिलेशनशिप, कहा- 'एक पार्टनर है मेरे पास'

  • हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने वाले एल्विश यादव ने पहली बार खुद के रिलेशनशिप में होने की बात को एक्सेप्ट किया है। कलर्स टीवी ने 'लाफ्टर शेफ 2' का एक प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है, जो चर्चा में बना है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
वैलेंटाइन से पहले एल्विश यादव ने कंफर्म किया अपना रिलेशनशिप, कहा- 'एक पार्टनर है मेरे पास'

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव हमेशा ही खबरों में बने रहते हैं। इन दिनों एल्विश कलर्स टीवी का पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे हैं। इस में कंटेस्टेंट अपने कुकिंग स्किल को दिखाने के साथ ही जमकर मस्ती मजाक करते भी नजर आते हैं। ऐसे में अब एल्विश यादव ने 'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। एल्विश ने खुद के रिलेशनशिप में होने की बात एक्सेप्ट की है। यही नहीं वो अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड का नाम रिवील करते दिख रहे हैं। इस दौरान का प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है।

रिलेशनशिप में हैं एल्विश यादव

हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने वाले एल्विश यादव ने पहली बार खुद के रिलेशनशिप में होने की बात को एक्सेप्ट किया है। कलर्स टीवी ने 'लाफ्टर शेफ 2' का एक प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है, जो चर्चा में बना है। इस वीडियो में भारती सिंह कहती हैं, 'प्यार का महीना शुरू हो चुका है तो मुझे बताइये की प्यार क्या है?' ऐसे में भारती सबसे पहले एल्विश यादव का नाम लेती हैं। प्यार की बात सुनते ही एल्विश शरमा जाते हैं। भारती एल्विश से कहती हैं, 'एल्विश से पूछते हैं, जिनकी बहुत बड़ी आर्मी है। क्या आपने कभी प्यार में बॉर्डर तोड़ा? या किसी की अखियों की गोली खाई।' भारती की बात का जवाब देते हुए एल्विश कहते हैं, 'मेरा मानना है कि पार्टनर एक ही होना चाहिए।' यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है।

मेरी लाइफ में एक लड़की है

एल्विश की बात सुनते ही अंकिता लोखंडे के पति यानी विकी जैन मजाकिया अंदाज में कहते हैं,'एक समय पर, एक समय पर पार्टनर एक ही होता है।' विकी की बात का जवाब देते हुए एल्विश कहते हैं, 'एक समय पर भी एक ही होना चाहिए और एक लाइफ में भी एक ही होना चाहिए और मेरी जिंदगी में भी एक है।' एल्विश की ये इस बात ने क्लियर कर दिया वो रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद भारती कहती हैं कि जब इतना सब बता दिया है तो गर्लफ्रेंड का नाम भी बता ही दो। हालांकि, वह हंसकर सबकी बातों को टाल देते हैं। बता दें कि शो पर एल्विश के अलावा अंकित लोखंडे, विकी जैन, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह , अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, सुदेश लहरी समेत टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अभी प्यार करो बाद में…'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर सलमान की जींस पर टिकी सबकी नजरें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें