Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDelhi Election Result Day BJP Huge Win Actor Paresh Rawal Takes Dig Rahul Gandhi mother Sonia na bahu milti na bahumat

'ना बहू मिलती है ना बहुमत', राहुल गांधी और उनकी मां पर परेश रावल ने कसा तंज

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इस चुनाव में बीजेपी को भारी मतों से जीत मिली है। इस बीच एक्टर परेश रावल ने राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी पर तंज कसा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
'ना बहू मिलती है ना बहुमत', राहुल गांधी और उनकी मां पर परेश रावल ने कसा तंज

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे जनता के सामने हैं। इस चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट गई है। वहीं, बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है। इस चुनाव में सबसे बुरा हाल कांग्रेस पार्टी का हुआ है। कांग्रेस इस चुनाव में एक भी सीट जीत पाने में असफल हुई है। नतीजे सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल ने राहुल गांधी और उनकी मां पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ना बहू मिलती है ना बहुमत।

राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर परेश रावल का तंज

हेरा फेरी एक्टर परेश रावल ने एक एक्स यूजर का ट्वीट रीपोस्ट करते हुए लिखा- एक मां का दर्द समझो। ना बहू मिलती है और ना ही बहुमत। परेश रावल ने जो ट्वीट रीपोस्ट किया था उसमें राहुल गांधी की तस्वीर थी।

परेश रावल के ट्वीट पर क्या है सोशल मीडिया का रिएक्शन?

परेश रावल के इस ट्वीट पर बहुत से एक्स यूजर्स ने कमेंट किया है। एक एक्स यूजर ने लिखा- सर जी आप राहुल जी को अपनी हेरा फेरी 3 में ले लो, बहुत मजा आएगा। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, फिल्म में परेश जी बाबू राव थे, लेकिन असल में वो राजू हैं (हेरा-फेरी फिल्म का संदर्भ)। एक तीसरे यूजर ने लिखा ये बाबूराव का रोस्टिंग स्टाइल है। जहां बहुत से यूजर्स ने परेश रावल के ट्वीट का समर्थन किया, वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि एक्टर को ऐसे कमेंट नहीं करने चाहिए।

भूत बंगला में नजर आएंगे परेश रावल

परेश रावल के काम की बात करें तो वो इस वक्त भूत बंगला की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। परेश रावल और अक्षय कुमार हेरा-फेरी और हेरा-फेरी 2 में साथ नजर आए थे।

ये भी पढ़ें:अक्षय कुमार ने पतंग उड़ा कर मनाई मकर संक्राति, वीडियो
ये भी पढ़ें:परेश रावल ने राहुल गांधी पर किया ऐसा कमेंट, लोग बोले- सारा सम्मान खो दिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें