अक्षय कुमार ने पतंग उड़ा कर मनाई मकर संक्राति, कुर्ता-पायजामा पहने मांझे की चकरी पकड़े दिखे परेश रावल
- अक्षय कुमार ने परेश रावल के साथ राजस्थान के जयपुर में पतंग उड़ा कर मनाई मकर संक्रांति। एक्टर ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें पतंग उड़ाते हुए देखा जस सकता है।
अक्षय कुमार और परेश रावल ने अपनी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग से ब्रेक लेकर सेट पर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। दोनों एक्टर्स ने जयपुर के सिसोदिया रानी का बाग में पतंग उड़ाकर इस फेस्टिवल को एन्जॉय करते हुए अपने फैंस को भी मकर संक्रांति की बधाई भी दी। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें पतंग उड़ाते देखा जा सकता है। उनके साथ परेश रावल कुर्ता पायजामा पहन मांजे का रोल अपने हाथों में पकड़े हुए हैं। इस वीडियो को अक्षय कुमार के फैंस पंसद कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अपने दोस्त परेश रावल के साथ अपनी फिल्म 'भूत बंगला' के सेट पर मकर संक्रांति का त्योहार मना रहा हूं। यह हंसी, अच्छी वाइब्स और पतंग की तरह ऊंचा उड़ने के लिए है। हर्ष और उल्लास वाले पोंगल, उत्तरायण और बिहू के लिए अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं भी भेज रहा हूं।’
अक्षय कुमार इन दिनों राजस्थान के जयपुर में एक्टर परेश रावल और तब्बू के साथ अपनी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक्टर शानदार किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग जयपुर के अलग लोकेशनों पर की जा रही है, जिसमें सिसोदिया रानी का बाग भी शामिल है। इस फिल्म में तब्बू, असरानी, राजपाल यादव और वामिका गब्बी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। रिपोर्ट की मानें तो अक्षय फिल्म में एक जादगर की भूमिका में होंगे।
बता दें, अक्षय कुमार के फिल्मी करियर के लिए पिछले कुछ साल खास नहीं रहे। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। पिछली फिल्म सरफिरा में एक्टर की परफॉरमेंस शानदार रही, लेकिन उन्हें थिएटर में ऑडियंस नहीं मिली। अब उम्मीद है भूत बंगला शानदार कमाई करेगी।