Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडparesh rawal compares raul Gandhi with donkey people troll him saying rajneeti aadmi ko kitna gira deti hai

परेश रावल ने राहुल गांधी पर किया ऐसा कमेंट, लोग बोले- राजनीति आदमी को कितना गिरा देती है

  • परेश रावल राजीव गांधी पर एक कमेंट करने के बाद ट्रोल किए जा रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट किया जिस पर लोग लिख रहे हैं कि वह फिल्मों में कमाया सम्मान राजनीति के चक्कर में खो रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
परेश रावल ने राहुल गांधी पर किया ऐसा कमेंट, लोग बोले- राजनीति आदमी को कितना गिरा देती है

पूर्व सांसद रहे एक्टर परेश रावल का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपोजीशन के लीडर राहुल गांधी की तुलना गधे से की है। दरअसल एक पोस्ट में शख्स ने राहुल गांधी की तस्वीर एक गधे के साथ पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था कि इसमें से गधे को हटाना है। परेश रावल ने इस ट्वीट को रीशेयर करके कुछ ऐसा लिखा जिस पर कई लोगों को आपत्ति है।

परेश रावल ने किया ये कमेंट

परेश रावल अपने एक ट्वीट पर ट्रोल किए जा रहे हैं। दरअसल Zaffar नाम के X हैंडल से एक पोस्ट किया गया था। इसमें राहुल गांधी के साथ गधे की तस्वीर थी। इस पर लिखा था, क्या कोई इस तस्वीर से गधे को हटा सकता है? परेश रावल ने इसे रीट्वीट करके लिखा, आपका मतलब है फ्रेम खाली करना है?

लोगों को नहीं भाया कमेंट

परेश रावल के इस ट्वीट पर कई सारे रिएक्शंस दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, सम्माननीय मिस्टर रावल, आपको इस तरह का कमेंट करना का अधिकार किसने दिया (बता दूं कि मुझे किसी पार्टी से लगाव नहीं है) राजनीति आदमी को कितना गिरा देती है? एक ने लिखा है, आपने फिल्मों से जो भी सम्मान कमाया, इस फालतू राजनीति में सब गंवा दिया। एक ने लिखा है, आपको ये करने की जरूरत नहीं थी सर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें