Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडCyberabad police Found Connections between Rakul Preet Singh brother Amanpreet Singh and drug racket

ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुआ एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह का भाई, पुलिस ने जब्त की 199 ग्राम कोकीन

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत सिंह का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 July 2024 05:12 PM
share Share
Follow Us on
ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुआ एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह का भाई, पुलिस ने जब्त की 199 ग्राम कोकीन

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, सोमवार के दिन तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो (TGANB) ने नरसिंगी पुलिस (साइबराबाद) के साथ मिलकर हैदरशाहकोट के एक फ्लैट में छापा मारा। इस फ्लैट से 199 ग्राम कोकीन बरामद की गई जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। कोकीन को जब्त करने के साथ 5 ड्रग डीलर्स को भी हिरासत में लिया गया है। 

अमनप्रीत काे अदालत में पेश करेगी पुलिस

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उन्होंने अभी तक इस केस से जुड़े पांच ड्रग्स डीलरों और ड्रग्स का सेवन करने वाले 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अमनप्रीत का नाम ग्राहक के तौर पर सामने आया है। पुलिस ने उनका नाम उन 30 लोगों की सूची में डाला है जिन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था और जिनका टेस्ट पॉजिटिव आया था। अब पुलिस जल्द ही इन पांच ड्रग्स डीलरों और ड्रग्स का सेवन करने वाले 30 लोगों को अदालत में पेश करेगी।

अमनप्रीत के बारे में क्या बोली पुलिस?

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमनप्रीत के बारे में बात करते हुए कहा, “हम अमनप्रीत के बारे में तभी कुछ कहेंगे जब हम मामले की जांच कर लेंगे। अभी इस बात की जांच बाकी है कि उसका इन आरोपियों से साथ कनेक्शन कब बना, जिनमें कुछ भारतीय और नाइजीरियाई शामिल हैं।” बता दें, अब आगे की जांच के लिए इन 30 ग्राहकों के नाम साइबराबाद कमिश्नर को दे दिए गए हैं।

क्या इस मामले से जुड़ी हुई हैं रकुलप्रीत सिंह?

रकुल को कुछ समय पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ड्रग्स मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया था। ऐसे में पुलिस से पूछा गया कि क्या इस केस से उनका कोई कनेक्शन है? इस पर पुलिस ने कहा, “इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है, हम उनकी जांच नहीं कर रहे हैं इसलिए उनके नाम को बेवजह घसीटने की जरूरत नहीं है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें