Box Office: चंदू चैंपियन ने एक ही वीकेंड में कमा लिए इतने करोड़, मुंज्या से जीतने के लिए लगानी होगी तेज दौड़
- Chandu Champion and Munjya Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन और शरवरी वाघ की फिल्म मुंज्या का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कमाई के मामले में कौन आगे।
'स्त्री' यूनिवर्स की फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है। आदित्य सरपोत्दार के निर्देशन में बनी शरवरी वाघ स्टारर फिल्म 'मुंज्या' की कमाई लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। सिर्फ 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की ओपनिंग भले ही उतनी खास नहीं रही थी, लेकिन धीरे-धीरे इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलना शुरू हो गया और कुछ ही दिनों में यह अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में एंटर कर गई। फिल्म का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन भले ही पहले हफ्ते जैसा नहीं रहा, लेकिन फिर भी इसकी कमाई उम्मीद से बेहतर रही है।
मुंज्या या चंदू चैंपियन कौन मार रहा है बाजी?
पहले हफ्ते में जहां फिल्म का कुल कलेक्शन 36 करोड़ 50 लाख रुपये रहा था वहीं दूसरे वीकेंड में भी फिल्म कमाल करती दिखाई पड़ी। फिल्म की कमाई के आंकड़े आधिकारिक रूप से मेकर्स ने जारी किए हैं। फिल्म का 8वें दिन का कलेक्शन 3 करोड़ 75 लाख रुपये रहा और 9वें दिन इस फिल्म ने 6 करोड़ 75 लाख रुपये रहा। फिल्म की कमाई में 10वें दिन और दम दिखाया और इसकी कमाई 8 करोड़ 75 लाख रुपये हो गई। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की कमाई में यह ग्रोथ कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज के बाद देखने को मिली है। मुंज्या की कमाई के टोटल कलेक्शन की तुलना में 'चंदू चैंपियन' कहां ठहरती है? चलिए समझते हैं।
IMDb रेटिंग में कौन सी फिल्म किससे आगे?
बायोपिक फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कमाई जानने से पहले दोनों फिल्मों की IMDb पर रेटिंग समझ लीजिए। जहां एक तरफ मुंज्या को IMDb पर 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है, वहीं दूसरी तरफ 'चंदू चैंपियन' को 10 में से 8.9 की रेटिंग मिली है। कमाई के आंकड़ों की बात करें तो 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में 14 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 5 करोड़ 40 लाख रुपये रहा था। दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में धमाकेदार उछाल आया और इसने 7 करोड़ 70 लाख रुपये का बिजनेस करके सबको हैरान कर दिया।
चंदू चैंपियन के लिए पॉजिटिव रहेगा सोमवार
फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन 11 करोड़ 01 लाख रुपये रहा है और इसी के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 24 करोड़ 11 लाख रुपये हो गया है। तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म को लागत निकालने के लिए पहले हफ्ते में अच्छा परफॉर्म करना होगा। ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं और उनके मुताबिक फिल्म का सोमवार का बिजनेस भी अच्छा रहेगा क्योंकि इस दिन छुट्टी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।