Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Shah Family to Blame Anu Again Anuj Comes Closer

Anupama Spoiler: शाह परिवार के लिए आफत बनेगा गुलाटी, अनुपमा निकालेगी मुश्किल का हल

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल में फिर एक बार दर्शकों को अनुज कपाड़िया और अनुपमा के बीच करीबियां बढ़ती देखने मिलेंगी। वहीं गुलाटी की वजह से इस बार शाह परिवार मुश्किल में पड़ेगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 June 2024 12:08 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि फिर एक बार अनुपमा शाह परिवार की मदद करेगी। सोमवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशानी की तबीयत पाखी की वजह से खराब होगी लेकिन वो सारा ठीकरा बापूजी के सिर फोड़ देगी। अनुपमा सिचुएशन को संभालने की कोशिश करेगी तो पाखी उलटा उसी को घेरना शुरू कर देगी। आज के एपिसोड की आखिर में अपकमिंग एपिसोड की प्रोमो दिखाया गया है।

गुलाटी छोड़ देगा शाह परिवार का काम

इस नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बुधवार के एपिसोड से शो में एक नया सीक्वेंस शुरू होगा। शाह परिवार को पता चलेगा कि गुलाटी ने उनकी केटरिंग नहीं करने का फैसला किया है। शाह परिवार इस बात का आरोप भी अनुपमा पर लगा देगा कि उसने और अनुज कपाड़िया ने गुलाटी को इतनी खरी खोटी सुनाई जिसकी वजह से वो भाग गया। अनुपमा चाहे तो केटरिंग का काम खुद संभाल कर मिनटों में शाह परिवार की मुश्किल हल कर सकती है लेकिन वो ऐसा नहीं करेगी।

अनुपमा को फिर से हिम्मत देगी देविका

देविका के साथ बातचीत में वो बताएगी कि अब उसे खाना बनाने में डर लगने लगा है। उसे लगता है कि कहीं उससे कोई गलती ना हो जाए। तब देविका उसकी हिम्मत बढ़ाएगी और उसे बताएगी कि वो स्वयं अन्नपूर्णा है, उससे गलती कैसे हो सकती है। इधर जहां देविका अनुपमा को फिर से कुकिंग करने की हिम्मत देगी और उधर अनुज कपाड़िया फिर एक बार उसे यह जता देगा कि वो उससे कितना प्यार करता है। अनुपमा और अनुज कपाड़िया के बीच फिर एक बार कई रोमांटिक सीक्वेंस देखने मिलेंगे।

करीब आएंगे अनुपमा और अनुज कपाड़िया

अनुपमा के साथ बातचीत में अनुज कहेगा कि वो उसके हाथ की चाय पीना चाहता है। तब अनुपमा कहेगी कि उसने अपने भाई के लिए चाय बनाई थी लेकिन वो जल्दी-जल्दी में पीकर नहीं गया इसलिए वो थरमस में पैक करके ले आई। अनुज कपाड़िया जल्दी-जल्दी में यह चाय पी जाएगा और मुंह जला लेगा। दोनों जब साथ में जा रहे होंगे तब अनुपमा की सैंडल टूट जाएगी और हमेशा की तरह अनुज कपाड़िया अपने हाथ से उसे सैंडल पहनाएगा। शो के अपकमिंग एपिसोड का अपडेट पाते रहने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें:लीला नहीं देगी पति का साथ, बापूजी पर पाखी लगाएगी गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें:अनुपमा से लेकर वनराज तक, शो की कास्ट ने यूं मनाया फादर्स डे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें