Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBigg Boss 18 Shrutika Arjun Scolded By Bigg Boss Nominated All Contestants

श्रुतिका की गलती पर भड़के बिग बॉस, विवियन-करणवीर समेत सभी घरवाले हुए नॉमिनेट

बिग बॉस में हाल ही में श्रुतिका अर्जुन के टाइम गॉड बनने के बाद टास्क हुआ, लेकिन इसमें श्रुतिका अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से नहीं निभा पाईं जिससे बिग बॉस गुस्सा हो गए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 06:27 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं। अब हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में टाइम गॉड बनीं श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ा और इससे बाकी घरवालों को भी बड़ा नुकसान हुा है। श्रुतिका पर बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क को ढंग से हैंडल ना करने का जिम्मेदार माना है और इसकी सजा देते हुए बिग बॉस ने सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया है।

बिग बॉस ने दी श्रुतिका को पावर

दरअसल, बिग बॉस ने श्रुतिका को पावर दी थी कि वह नॉमिनेटेड और सेफ कंटेस्टेंट्स में बदलाव करके नॉमिनेशन को बदल सकती हैं। अगर वह सेफ कंटेस्टेंट को चुनेंगी तो नॉमिनेशन नहीं बदलेंगे। लेकिन अगर वह नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को चुनेंगी तो उसे सेफ जोल में से किसी से बदल दिया जा सकता है।

टास्क के दौरान श्रुतिका का ध्यान नॉमिनेशन में ज्यादा होता है घर के राशन में नहीं। जब सब हो गया तो श्रुतिका फिर कैमरे के सामने जाकर बिग बॉस से बोलती हैं कि उन्हें थोड़ा एक्स्ट्रा राशन चाहिए जैसे घी और कॉफी। बिग बॉस को इस बात से गुस्सा आ जाता है। वह अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा से श्रुतिका को लेकर बात करते हैं।

बिग बॉस हुए गुस्सा

इसके बाद वह श्रुतिका को डांटते हैं कि मैंने आपको मौका दिया था बारगेन का। लेकिन ना तो श्रुतिका ने बारगेन किया और ना ही ये चेक किया कि सभी बास्केट में क्या है। वह बस कहती रहीं तू आजा, तू आजा और गैरजिम्मेदारी से राशन बांट दिया।

सभी घरवाले हुए नॉमिनेट

बिग बॉस फिर बोलते हैं कि क्योंकि श्रुतिका का सारा फोकस सिर्फ नॉमिनेशन में था जिससे घरवालों को पूरा राशन नहीं मिला तो अब सारे घरवाले ही नॉमिनेट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर फैसले बदलते रहते हैं हमेशा तो इस बार भी बदला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें