Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBaba Siddiqui son Zeeshan Siddiqui described Shah Rukh Khan as a family friend called Salman Khan family

जीशान सिद्दीकी ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते पर की बात, सलमान खान को बताया अपना चाचा

  • बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को फैमिली फ्रेंड बताया। वहीं सलमान खान को अपना चाचा बताया। पढ़िए उन्होंने सलमान के बारे में और क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on

एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने सलमान खान और शाहरुख खान पर बात की। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने और शाहरुख के रिश्ते के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शाहरुख को ‘फैमिली फ्रेंड’ कहा। वहीं सलमान को अपने परिवार का सदस्य बताया। इतना ही नहीं, जीशान ने ये भी कहा कि वह सलमान को अपना चाचा मानते हैं।

शाहरुख सर फैमिली फ्रेंड हैं- जीशान

जीशान सिद्दीकी ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, “शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही फैमिली फ्रेंड हैं। हालांकि, सलमान भाई फैमिली फ्रेंड से बढ़कर हैं। वे फैमिली हैं। सलमान भाई और पापा बचपन के दोस्त थे। सलमान भाई बहुत करीबी हैं। वहीं शाहरुख सर फैमिली फ्रेंड हैं।” बता दें, सलमान और शाहरुख, दोनों बाबा सिद्दीकी की सालाना इफ्तार पार्टी में शामिल होते थे और पपराजी के सामने साथ में पोज देते थे।

सलमान भाई से बात करता रहता हूं- जीशान

जीशान ने अपने पिता के निधन के बाद सलमान खान से मिल रहे समर्थन का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सलमान, परिवार की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अक्सर उनसे मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा, “पिताजी के निधन के बाद, मैं हर एक या दो दिन में सलमान भाई से बात करता हूं। वे हमारा हालचाल पूछते हैं, परिवार कैसा है और यह सब।”

वह मेरे चाचा हैं- जीशान

जीशान ने ये भी बताया कि वह सलमान को अपना चाचा क्यों मानते हैं। जीशान ने कहा, “सलमान भाई मेरे चाचा जैसे हैं। चूंकि वे मेरे पिता के मित्र थे, इसलिए वे मेरे चाचा हैं। मैं उन्हें चाचा की तरह ही मानता हूं, वो तो मैं उन्हें उनके व्यक्तित्व के कारण भाई कहता हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें