Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAshwatthama Movie Shahid Kapoor Replaced Vicky Kaushal Fans Reacted Over It

Ashwatthama: शाहिद कपूर ने किया विकी कौशल को रिप्लेस, फैंस बोले- पानी में गई फिल्म... छपाक

  • Ashwatthama Movie Shahid Kapoor: फिल्म अश्वत्थामा की लीड स्टार कास्ट से विकी कौशल की जगह शाहिद कपूर को लेकर पूजा एंटरटेनमेंट ने गॉसिप शुरू कर दिए हैं। अब विकी कौशल के फैंस इस मामले में रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on

Ashwatthamam Movie Controversy: फिल्म 'अश्वत्थामा' अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी रही है। शुरू में विकी कौशल के इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने की खबर आई थी, लेकिन फिर काफी वक्त तक चीजें बदलती रहीं। अब शाहिद कपूर और पूजा एंटरटेनमेंट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके बताया है कि 'कबीर सिंह' फेम एक्टर इस सुपरहीरो मूवी में लीड रोल प्ले करेंगे। सचिन रवि के निर्देशन में बन रही इस फिल्म Ashwatthama The Saga Continues में लीड कास्ट बदले जाने पर फैंस का रिएक्शन मिला जुला है।

इन पांच भाषाओं में रिलीज होगी 'अश्वत्थामा'

फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। महाभारत की कहानी से अश्वत्थामा की अमर कहानी और उसके बदले से लेकर धोखे तक की कहानी काफी दिलचस्प है। खबर है कि इस किरदार को मेकर्स नए युग में अपने अंदाज में पेश करेंगे। फिल्म में शाहिद कपूर दुनिया को बचाने वाले सुपरहीरो का रोल करेंगे लेकिन विकी कौशल के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि लीड रोल में विकी की जगह शाहिद को कास्ट करना सही फैसला नहीं है।

'शाहिद भाई की फिल्म पानी में गई.. छपाक'

शाहिद कपूर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मिथक और सच्चाई धुंधले पड़ जाएंगे, जब अतीत और वर्तमान आपस में टकराएंगे। जब एक प्राचीन योद्धा इस मॉर्डन सुपरहीरो एक हो जाएंगे। यह कहानी है अश्वत्थामा की, अमर योद्धा एक महान योद्धा की जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।" शाहिद कपूर की इस पोस्ट पर लोगों ने फौरन ही रिएक्ट करना शुरू कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "पूजा एंटरटेनमेंट शाहिद भाई को लेकर पानी में गई... छपाक।" दूसरे शख्स ने लिखा, “किरदार की हाइट 10 फुट थी और शाहिद की हाइट 5.8 है।”

'विकी कौशल कहीं बेहतर विकल्प होता'

एक फैन ने लिखा, "यह फिल्म तो विकी करने जा रहा था। फिर क्या हुआ?" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "उम्मीद है कि विजुअल इफैक्ट गणपत की तरह चीप नहीं होंगे।" एक शख्स ने लिखा, "किसी और का आइडिया चुरा लिया। यह विकी कौशल की ड्रीम फिल्म थी। कोई भी कभी दूसरे का आइडिया चुराकर कामयाब नहीं हुआ है।" विकी कौशल के एक फैन ने लिखा, “इस फिल्म के लिए विकी कौशल कहीं ज्यादा बेहतर विकल्प होता।”

ये भी पढ़ें:15 करोड़ रुपये गिर गई शाहिद कपूर की फीस, केआरके ने किया ये ट्वीट
ये भी पढ़ें:क्या फिल्म के लिए शाहिद ने चार्ज किया 40 करोड़? एक्टर ने दिया जवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें