Shahid Kapoor: 15 करोड़ रुपये गिर गई शाहिद कपूर की फीस, केआरके का ट्वीट- 'फिल्म रिलीज से पहले ही...'
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फीस को लेकर केआरके (KRK) ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में केआरके ने बताया है कि शाहिद की फीस 15 करोड़ कम हो गई है। वहीं केआरके ने और भी काफी कुछ कहा है।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन डांस से दर्शकों का दिल कई बार जीता है। शाहिद कपूर के खाते में कई हिट फिल्में शामिल हैं, हालांकि कबीर सिंह (Kabir Singh) के बाद से उनकी कोई फिल्म बड़ी हिट साबित नहीं हो पाई है। ऐसे में अब केआरके ने ट्वीट कर बताया है कि शाहिद ने उनकी फीस कम कर दी है। शाहिद की फीस में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। केआरके का ट्वीट वायरल हो रहा है।
क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मीडिया में आज बड़ी खबर है कि शाहिद कपूर ने अपनी फीस 40 करोड़ से घटाकर 25 करोड़ रुपये कर दी है। ये सबूत है कि बॉलीवुड कितनी बुरी तरह से बिजनेस मैनेज करता है। शाहिद कपूर ने कबीर सिंह जैसी हिट गलती से दी। शाहिद की आखिरी दो फिल्में डिजास्टर रहीं। तो उसकी फीस 5 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर प्रोड्यूसर उसे 25 करोड़ रुपये दे रहा है, तो मतलब है कि फिल्म रिलीज से पहले ही डिजास्टर है।'
शाहिद कपूर का करियर
गौरतलब है कि शाहिद कपूर ने इश्क-विश्क से साल 2003 में करियर शुरू किया था। इसके बाद वो फिदा, दिल मांगे मोर आदि में नजर आए। शाहिद ने अपने करियर में विवाह, जब वी मेट, उड़ता पंजाब, पद्मावत और कबीर सिंह जैसी हिट फिल्में दी हैं। वहीं उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ब्लडी डैडी है, जिसे क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि शाहिद का स्वैग सभी को पसंद आ रहा है।