Shahid Kapoor Fees: क्या फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने चार्ज किया 40 करोड़? एक्टर ने दिया जवाब
शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी रिलीज होने वाली है। ट्रेलर लॉन्च के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने 40 करोड़ चार्ज किया है। अब इस पर शाहिद कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज से अलग शाहिद कपूर अब एक्शन और इंटेंस रोल करते दिख रहे हैं। वेब सीरीज 'फर्जी' में शाहिद कपूर ने स्ट्रीट-स्मार्ट क्रिमिनल का रोल किया था। अब उनकी फिल्म 'ब्लडी डैडी' आने वाली है जिसमें वह एक्शन करते दिखेंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शाहिद और अली अब्बास ने एक दूसरे के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। इस दौरान एक रिपोर्टर ने डायरेक्टर से पूछा कि क्या शाहिद हर फिल्म के लिए 40 करोड़ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह इससे भी ज्यादा है। अब शाहिद ने इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है।
फीस के बारे में बोले शाहिद कपूर
शाहिद ने कहा कि मजाक में कही गई बात को लोगों ने सच समझ लिया। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शाहिद कहते हैं, 'किसी ने बोल दिया मजाक में, बिना सोचे समझे और हर किसी ने उसी को पकड़ लिया। इस खबर के बाद कोई मुझे काम नहीं देगा।'
'काम के साथ बेइमानी नहीं कर सकता'
शाहिद से पूछा गया कि पैसों के लिए उन्होंने किसी प्रोजेक्ट को साइन किया है या नहीं? इस पर वह कहते हैं, 'ऐसा नहीं होता है। ईमानदारी से कहूं तो कभी-कभी मेरी इच्छा होती है कि मैं यह कर सकूं, हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन यह असल में कठिन है। मैं पैसे के लिए एक्टिंग नहीं कर पाऊंगा, कुछ और भी कर लूं शायद। मैं इसे लेकर बहुत जुनूनी हूं। साथ ही यह पूरी तरह से फीलिंग्स के बारे में है। आपके पास स्थिति हमेशा 10/10 की नहीं हो सकती यह 6 या 7 के आस-पास भी हो सकती है। सिर्फ पैसे के लिए काम करना मेरे क्राफ्ट के साथ बेइमानी होगी। मैं बेइमान नहीं हो सकता।'
पैरेंट्स को मानते हैं आदर्श
शाहिद कपूर आगे कहते हैं, 'आपने मेरे पैरेंट्स (पंकज कपूर और नीलिमा अजीम) को देखा है। काम के प्रति उनका जो पैशन होता है। वो अरबपति और खरबपति नहीं है। उसकी जगह वो सिंपल लाइफ जीते हैं। वो भले ही बहुत शानदार कलाकार हों लेकिन वो कभी भी करोड़ों रुपये वाले सुपरस्टार नहीं रहे। वो मेरे हीरोज हैं, मेरे पिता और मेरी मां। उनके काम करने की क्षमता और पैशन मेरे साथ रहा है। मैं अपने सिस्टम से इसे बाहर नहीं कर सकता।'