Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnupam Kher Cursed Mahesh Bhatt and Got First Big Role in Saaransh Bollywood Kissa

जब गुस्से में काफी फिल्मी हो गए थे अनुपम खेर, महेश भट्ट को श्राप देने की वजह से मिला रोल

  • Bollywood Kissa: अनुपम खेर से छीन लिया गया था उनका पहला बड़ा रोल। गुस्से में महेश भट्ट के दफ्तर जाकर उन्हें दे आए थे श्राप।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 10:21 AM
share Share

Bollywood Kissa: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सिनेमा जगत में बीते कई दशकों से सक्रिय हैं और उन्होंने फिल्म जगत को लगातार बदलते हुए देखा है। अनुपमा खेर आज फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अभिनय सिखाने का भी काम करते हैं। लेकिन उनकी इंडस्ट्री में शुरुआत इतनी आसान नहीं थी। साल 1984 में आई फिल्म 'सारांश' में अनुपम खेर को उनका पहला बड़ा ब्रेक मिला था। फिल्म में उन्होंने बी.वी.प्रधान नाम के बुजुर्ग शख्स की भूमिका निभाई थी जो एक दुर्घटना में अपने बेटे को खो देता है। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर के काम की काफी सराहना हुई थी।

सारांश के लिए की थी 6 महीने तक तैयारी

अनुपम खेर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सारांश में ब्रेक इस वजह से मिला क्योंकि उन्होंने काफी फिल्मी अंदाज में जाकर महेश भट्ट को श्राप दिया था। अनुपम खेर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि महेश भट्ट ने बिना बताए उनका रोल संजीव कुमार को दे दिया था। यह बात अनुपम खेर को बहुत बुरी लगी थी। एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने यह किस्सा सुनाते हुए कहा, "मैंने उस किरदार के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया और 6 महीने तक तैयारी में लगा रहा।"

आखिरी वक्त पर बदल दिया लीड एक्टर

अनुपम खेर ने बताया कि बाद में उन्हें उनके किसी दोस्त से पता चला कि मुझे सुनने में आया है कि राजश्री प्रोडक्शन्स की वो फिल्म तुम नहीं कर रहे हो। अनुपम खेर ने अपने दोस्त से कहा कि ऐसा तो संभव ही नहीं है और उन्होंने कन्फर्म करने के लिए महेश भट्ट साहब को फोन किया। अनुपम खेर ने बताया, "भट्ट साब ने बहुत आराम से कह दिया कि हां, राजश्री प्रोडक्शन्स और मैंने तय किया है कि हम इस फिल्म में एक स्टैबलिश एक्टर को लेंगे। क्योंकि वो न्यूकमर्स में इनवेस्ट नहीं करना चाहते।"

अनुपम ने लिया जाकर मिलने का फैसला

अनुपम खेर ने बताया कि इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया। एक्टर को लगा कि यह शहर मेरे लायक नहीं है और मैं वापस चला जाऊंगा। मैंने अपना सामान पैक किया और एक कैब में डाल दिया। फिर जब वो जाने वाले थे तो अनुपम खेर को अपने दादा की कही एक बात याद आई कि अगर आप किसी व्यक्ति के बराबर होना चाहते हैं तो सामने वाले से कुछ भी उम्मीद मत कीजिए। अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें लगा कि अब वो और महेश भट्ट एक बराबर हो चुके हैं और उन्होंने जाकर उनसे ऑफिस में मिलने का फैसला किया।

महेश भट्ट को श्राप देकर आए थे अनुपम

महेश भट्ट ने जब दरवाजा खोला तो महेश भट्ट ने कहा कि बहुत बढ़िया अनुपम तुमने चीजों को बहुत अच्छी तरह हैंडल किया है। तब अनुपम खेर भड़क गए और उन्होंने महेश भट्ट से कहा, "रुक जाइए भट्ट साहब। क्या आप नीचे खड़ी वो कैब देख रहे हैं। उसमें मेरा सामान है। मैं जा रहा हूं लेकिन जाने से पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप इस पृथ्वी पर सबसे बड़े फ्रॉड हैं। आप सच्चाई पर फिल्म बना रहे हैं और आपके खुद के अंदर सच्चाई नहीं है।" अनुपम खेर ने कहा कि वह गुस्से में कोई तगड़ी बात बोलकर बात खत्म करना चाहते थे लेकिन उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा था इसलिए उन्होंने कहा- मैं आपको श्राप देता हूं।

इसके बाद महेश भट्ट ने राजश्री प्रोडक्शन्स के लोगों को फोन करके कहा कि वह उस लड़के से मिले हैं और अब वो किसी और के साथ वो फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं। इस तरह अनुपम खेर को सारांश में रोल मिला जिसने उनकी किस्मत बदलकर रख दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें