Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding Orry and Tania Finds Hair in Vada Pao

ओरी को खाने की प्लेट में मिला बाल, अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग से पोस्ट किया वीडियो

  • Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding: ओरी ने अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अलग-अलग तरह की डिशेज ट्राय करते नजर आ रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन काफी वक्त से चल रहे हैं और इसी से जुड़ा एक इवेंट जब इटली में आयोजित किया गया तो शाहरुख खान, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान समेत ढेरों फिल्मी सितारे यहां पहुंचे। सेलेब्रिटी इन्फ्लुएंसर ओरी भी इस बीच लगातार अंबानी परिवार की इस शादी से व्लॉग पोस्ट करते रहे और हाल ही में उन्होंने पोर्टोफिनो के एक व्लॉग में दिखाया कि खाने में क्या-क्या चीजें परोसी गई थीं और मेहमानों में वहां कौन कौन आया हुआ था।

जब वड़ा पाव की प्लेट में निकला बाल

वीडियो देखकर लगता है कि यह वेडिंग फंक्शन के बाहर का नजारा है जहां लोग एक स्टॉल से दूसरे स्टॉल पर जाकर अलग-अलग तरह के खानों का मजा ले रहे हैं। वो एक दूसरे के साथ ओपिनियन साझा कर रहे हैं कि उन्हें खाना कैसा लगा और एक दूसरे की प्लेट से डिशेज चखकर भी देख रहे हैं। यहां मेहमानों के अलग-अलग तरह का पास्ता, यूनिक चीज और सॉसेज सर्व किए गए थे। व्लॉग में एक पल वो भी आता है जब ओरी और उनकी दोस्त तानिया श्रॉफ एक स्टॉल पर पहुंचकर पोर्टोफिनो का बेस्ट वड़ा पाव ट्राय करते हैं।

बाल पर अटक गया तानिया का ध्यान

तानिया पहली बाइट लेने के बाद एक्साइटेड होते हुए कहती हैं- वाओ। लेकिन फिर अगले ही पल उनका ध्यान किसी चीज पर जाता है और कहती हैं- इसमें बाल है। ओरी प्लेट पर जूम करते हैं और यह बाल देखने के बाद ओरी दूसरे वड़ा पाव से एक बाइट लेकर देखते हैं और बताते हैं कि कैसे उन्हें इसका स्वाद बहुत अच्छा लगा। वहीं पीछे बैकग्राउंड से तानिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं दूसरी बाइट ट्राय करना चाहती हूं लेकिन इसमें बाल है।

रिहाना से लेकर जस्टिन तक सब पहुंचे

तानिया और ओरी को इस वीडियो में दूसरे स्टॉल पर जाकर मनाली रोल ट्राय करते देखा जा सकता है। मनाली रोल सॉफ्ट एग पराठा होते हैं जिनमें मसाला चिप्स होती हैं। इन्हें लेज के खाली पैकेटों में सर्व किया गया था। अंबानी परिवार ने तीन दिनों का इवेंट जामनगर में होस्ट किया था जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान और रिहाना, दिलजीत, एकॉन जैसे ढेरों सेलेब्रिटीज आए थे। मुंबई में आयोजित इवेंट में कुछ दिन पहले जस्टिन बीवर ने भी परफॉर्म किया जिसके साथ तस्वीरें खूब वायरल हुईं।

ये भी पढ़ें:बैड न्यूज को मिलेगी धमाकेदार ओपनिंग? जानिए क्या बोल रहे ट्रेड विशेषज्ञ
ये भी पढ़ें:क्यों VFX से बनाया अमिताभ का यंग वर्जन? नाग अश्विन बोले- नहीं लिया यंग एक्टर क्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें