Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBad Newz Box office collection prediction day 1 business to be in double digits

Bad Newz Day 1 Prediction: बैड न्यूज को मिलेगी धमाकेदार ओपनिंग? जानिए क्या बोल रहे ट्रेड विशेषज्ञ

  • Bad Newz Box office collection prediction day 1: विकी कौशल और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज का ओपनिंग डे कलेक्शन कैसा रहेगा? जानिए क्या रहे हैं ट्रेड विशेषज्ञ।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

Bad Newz Day 1 Collection: आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज तैयार किया गया है लेकिन अभी बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि 2898 एडी' का तूफान धमने का इंतजार किया जा रहा है। विकी कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। लेकिन फिल्म को ओपनिंग कैसी मिलेगी? चलिए जानते हैं कि ट्रेड विशेषज्ञों के मुताबिक फिल्म का ओपनिंड डे कलेक्शन कैसा रहने वाला है।

कितना होगा बैड न्यूज का कलेक्शन

ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि बैड न्यूज में पहले ही दिन डबल डिजिट की ओपनिंग करने का माद्दा है। ट्रेलर कामयाब रहा और इसके बाद तौबा तौबा एक सुपरहिट सॉन्ग रहा। यह हिट गाना जरूर फिल्म को 10 करोड़ की ओपनिंग दिलाएगा। तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी अभी तक 1000 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है और लगातार इसका तूफान जारी है, ऐसे में अगर यह फिल्म एक हफ्ते और टिकी तो बैड न्यूज का बिजनेस प्रभावित कर सकती है।

क्या है फिल्म बैड न्यूज की कहानी?

बात करें फिल्म 'बैड न्यूज' की कहानी की तो यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो एक रेयर मेडिकल कंडीशन का शिकार हो जाती है। इस कंडीशन की वजह से उसकी कोख में पल रहा बच्चा एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग लड़कों का है। अब बच्चे का असली बाप कौन है इस सवाल पर लड़ाई शुरू होती है और डॉक्टर बताता है कि आप दोनों ही बच्चे के बाप हैं। इसके बात एमी विर्क और विकी कौशल में झगड़ा शुरू हो जाता है और तृप्ति यह सोचने लगती है कि अगर चुनना ही है तो दोनों को यह साबित करना होगा कि कौन बेहतर बाप बनने के काबिल है।

ये भी पढ़ें:क्यों VFX से बनाया अमिताभ का यंग वर्जन? नाग अश्विन बोले- नहीं लिया यंग एक्टर क्य
ये भी पढ़ें:बिग बॉस के गार्डन एरिया में घूम रहा सांप? जानिए क्या बोले एल्विश यादव के हेटर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें