Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD Why Nag Ashwin Chose Not to Hire Some Actor for Amitabh Bachchan Young Role

Kalki 2898 AD: क्यों VFX से बनाया अमिताभ का यंग वर्जन? नाग अश्विन बोले- नहीं लिया कोई यंग एक्टर क्योंकि...

  • कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन का यंग रोल बहुत से लोगों को अच्छा नहीं लगा। जब निर्देशक नाग अश्विन से इस बारे में सवाल किया गया तो सुनिए उन्होंने क्या कहा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 12:58 PM
share Share

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, लेकिन फिल्म से जुड़े तमाम ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब दर्शकों को नहीं मिले। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार किया है और महाभारत के युद्ध वाले सीन में अमिताभ का यंग वर्जन दिखाया गया है जिसे VFX की मदद से तैयार किया गया है। कई फैंस के जेहन में यह सवाल आया कि क्यों डायरेक्टर ने किसी यंग एक्टर को अमिताभ के यंग रोल के लिए कास्ट नहीं किया।

निर्देशक ने क्यों लिया यह फैसला?

नाग अश्विन ने एचटीसिटी के साथ बातचीत में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसी यंग एक्टर को हायर करने की बजाए VFX की मदद से अमिताभ का यंग वर्जन बनाने का फैसला उन्हीं का था। नाग अश्विन ने कहा, “यह मेरा की फैसला था क्योंकि मुझे लगा कि एक यंग अमिताभ बच्चन को देखना बहुत अच्छा होगा। असल में यही इकलौती वजह थी। हमने इसीलिए यह करने का फैसला किया जबकि हमें पता था कि यह आसान काम नहीं होगा।”

ये भी पढ़े:प्रभास की कल्कि ने RRR को पछाड़ा? हिंदी वर्जन से छाप डाले इतने करोड़
ये भी पढ़े:क्यों नहीं देखें प्रभास की Kalki 2898 Ad? जानिए ये 7 निगेटिव पॉइंट

मुश्किल है इंसानी चेहरे की नकल

क्योंकि मुझे लगता है कि आज भी यहां तक कि पश्चिम में भी VFX के मामले में सबसे मुश्किल काम है किसी इंसानी चेहरे को एनिमेट करके दिखाना। इसके अलावा हम सब कुछ कर सकते हैं। हम पानी, आग, धमाके... आप नाम लीजिए और हम वो सब बना सकते हैं। एक इंसानी चेहरे की नकल कर पाना बहुत मुश्किल काम है। हमने यह करने का फैसला किया था।"

वायरल हो गए महाभारत वाले सीन

कल्कि 2898 एडी में महाभारत के सीन बहुत पसंद किए गए। इन्हें VFX की मदद से तैयार किया गया है लेकिन प्रभास को कर्ण और अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा के किरदार में देखना वाकई दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रहा, हालांकि बहुत से लोगों को अमिताभ बच्चन का एनिमेटेड किरदार खास पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि इस जगह पर मेकर्स अभिषेक बच्चन को भी हायर कर सकते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख