akshay kumar, abhishek bachchan film houseful 5 song qayamat out now see the sizzling chemistry हाउसफुल 5 के गाने 'कयामत' में दिखा अक्षय कुमार का स्वैग, अभिषेक-जैकलीन की जोड़ी ने लूटी महफिल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडakshay kumar, abhishek bachchan film houseful 5 song qayamat out now see the sizzling chemistry

हाउसफुल 5 के गाने 'कयामत' में दिखा अक्षय कुमार का स्वैग, अभिषेक-जैकलीन की जोड़ी ने लूटी महफिल

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख की फिल्म 'हाउसफुल 5' के गाने ‘लाल परी’ के बाद नया गाना 'कयामत' धूम मचा रहा है। खास बात ये है कि क्रूज थीम सॉन्ग में पूरी कास्ट एक साथ नजर आ रही है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
हाउसफुल 5 के गाने 'कयामत' में दिखा अक्षय कुमार का स्वैग, अभिषेक-जैकलीन की जोड़ी ने लूटी महफिल

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का नया गाना 'कयामत' आज रिलीज़ कर दिया गया है। इससे पहले आए गाने 'लाल परी' को ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन मिला था। ऐसे में क्रुज पर शूट हुए इस गाने को पसंद किया जा रहा है। खास बात ये है कि क्रुज पर शूट हुए इस गाने में आप फिल्म की पूरी कास्ट को देख सकते हैं। लेकिन अक्षय कुमार अपने वाइट आउटफिट लुक और कूल चश्मे से सच में कयामत ढा रहे हैं, अभिषेक बच्चन और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी ने लूटी महफिल।

कयामत सॉन्ग

कयामत गाने को नीरज श्रीधर और श्रुति धस्माना ने अपनी आवाज में गाया है। वहीं इसके बोल सोम ने लिखे हैं और आदिल शेख गाने के डांस कोरियोग्राफर है। हालांकि, इस गाने में पार्टी टाइप म्यूजिक एलेमेंट्स की कमी महसूस होगी। गाने में डांस के साथ एक मुखौटा भी है जिसे सभी एक्टर्स ने अपने चेहरे पर लगाया हुआ है। इससे लग रहा है कि हाउसफुल 5 की कहानी सस्पेंस से भरी होने वाली है।

हाउसफुल 5 होगी सस्पेंस से भरी

हाउसफुल 5 की कहानी साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है और डायरेक्शन किया है तरुण मनसुखानी ने। फिल्म की कास्ट और भी ज्यादा शानदार है। इस बार हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नर्गिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे शानदार एक्टर्स नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर को 27 मई को रिलीज किए जाने की खबर है। वहीं रिलीज होगी 6 जून को। ये एक किलर सस्पेंस फिल्म होगी जिसकी कहानी पहले से ज्यादा मजेदार होने की उम्मीद की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।