Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAdil Hussain Reply On Sandeep Reddy Vanga Claim Getting Him Fame After Kabir Singh

कबीर सिंह विवाद पर आदिल हुसैन का संदीप रेड्डी वांगा को जवाब, समझ सकता हूं कि...

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह में काम कर चुके आदिल हुसैन और डायरेक्टर के बीच कुछ समय पहले से कोल्ड वॉर चल रही है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 07:30 PM
share Share
Follow Us on

आदिल हुसैन और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच कबीर सिंह को लेकर हुई बहस के बाद एक बार फिर दोनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, आदिल ने कहा था कि वह अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह का हिस्सा बनकर शर्मिंदा हैं। इसके बाद संदीप रेड्डी वांगा ने एक पोस्ट के जरिए पलटवार किया था और कहा था कि कबीर सिंह ने एक्टर को मशहूर बना दिया। अब इसको लेकर आदिल हुसैन ने रिएक्ट किया है।

कबीर सिंह से मिली पॉपुलैरिटी

इंडिया टुडे एनई द्वारा आयोजित एक बातचीत में जब आदिल से सवाल किया गया कि वह संदीप रेड्डी के उस पोस्ट पर क्या कहेंगे कि आदिल की '30 आर्ट फिल्में' उन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं दिला पाईं, जितनी उस फिल्म से मिली, जिसे करने से वह शर्मिंदा हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, 'मैं इसका क्या जवाब दूं? अगर एंग ली उनसे कम मशहूर हैं? या अगर मीरा नायर कम मशहूर हैं? एंग ली ऑस्कर विजेता हैं। लाइफ ऑफ पाई को ऑस्कर मिला। भगवान संदीप वांगा को मेरी फिल्मों को गिनने के लिए आशीर्वाद दें। मैंने उन्हें कभी दोष नहीं दिया। मैं समझ सकता हूं कि वह परेशान हैं।'

आदिल का जवाब

आदिल ने आगे कहा कि मैंने केवल इतना कहा है कि यह मेरी गलती है कि मैंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी। जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है। मैंने केवल अपना सीन पढ़ा। इसी बातचीत के दौरान, आदिल ने यह भी साफ किया था कि उनके पास महिलाओं के प्रति घृणा को महिमामंडित करने वाली फिल्मों की आलोचना करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा, 'सिनेमा एक पावरफुल मीडियम है और यह आपको प्रभावित कर सकता है। ऐसे देश में जहां वे नायकों की मूर्तियां बनाते हैं और उनकी पूजा करते हैं, आप किस तरह की फिल्में बनाना चाहते हैं? आपको आम दर्शकों की मासूमियत और बौद्धिक स्तर को ध्यान में रखना होगा। अगर आप ऐसी फिल्म बनाते हैं जो हिंसा और महिलाओं के प्रति घृणा को महिमामंडित करती है, तो मैं हमेशा आपकी आलोचना करने का अपना अधिकार बरकरार रखूंगा।'

कबीर सिंह में काम करने पर था पछतावा

बता दें कि इस साल की शुरुआत में एपी पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान आदिल ने कबीर सिंह को लेकर टिप्पणी की थी। आदिल ने कहा था कि वह कबीर सिंह में रोल करने के बावजूद उसके सामने 20 मिनट तक नहीं बैठ पाए। उन्होंने कहा था कि वह इसका हिस्सा होने की वजह से शर्मिंदा हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी पत्नी इसे न देखे, क्योंकि वह इससे सहमत नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें