'देशभक्त कलाकार कालजयी होते हैं', मनोज कुमार के निधन पर क्या बोले बॉलीवुड सितारे
- फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज का दिन काफी दुखद है। दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने आज यानी शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर मनोज कुमार ने आज यानी शुक्रवार को 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से फिल्मी गलियारों में शोक की लहर है। बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरों ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी है। अक्षय कुमार बोले मैं इनसे सीखते हुए बड़ा हुआ हूं कि देशभक्ति और प्यार जैसा कोई इमोशन नहीं है। करण जौहर ने श्रद्धांजलि देते हुए क्रांति की स्क्रीनिंग को याद किया।
क्या बोले अक्षय कुमार?
मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "मैं इनसे ये सीखते हुए बड़ा हुआ हूं कि कैसे देशभक्ति और प्यार जैसा कोई भाव नहीं होता है। और अगर हम एक्टर्स इस इमोशन को दिखाने में लीड नहीं लेंगे तो कौन लेगा? बहुत बढ़िया इंसान, और हमारी बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्ति में से एक। RIP मनोज सर। ओम शांति।"
क्या बोले करण जौहर?
करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करके मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- आज हमने हिंदी सिनेमा के लेजेंड को खोया है...श्री मनोज कुमार जी। मुझे वो वक्त याद आ रहा है जब मैं बचपन में क्रांति की स्क्रीनिंग देखने गया था...उत्सुकता से भरा मैं जमीन पर बैठा था, बाकी बच्चों के साथ। स्क्रीनिंग में फिल्ममेकर, एक्टर्स और इंडस्ट्री के बड़े लोग थे...ये फिल्म का रफ कट था...चार घंटे लंबा वर्जन...मनोज जी फिल्म के फीडबैक के लिए इतनी शुरुआती स्टेज में लोगों को दिखा रहे थे...फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा।
जैकी श्रॉफ ने किया ट्वीट
वहीं, जैकी श्रॉफ ने मनोज कुमार की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके मनोज कुमार को भारत के पहले सच्चे, ओरिजनल और प्रतिबद्ध भारतीय फिल्म निर्माता बताया। उन्होंने लिखा, "दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता श्री मनोज कुमार जी आज हमें छोड़कर चले गए।"
विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा, "एक दूरदर्शी निर्देशक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नया व्याकरण दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "अन्य कलाकार मृत्यु को प्राप्त होते हैं, पर देशभक्त कलाकार कालजयी होते हैं।"
अजय देवगन के पिता को दिया था पहला ब्रेक
अजय देवगन ने मनोज कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मनोज कुमार जी सिर्फ एक सिनेमाई आइकन नहीं थे - वे मेरे परिवार की यात्रा में एक व्यक्तिगत मील का पत्थर थे। उन्होंने मेरे पिता वीरू देवगन को रोटी कपड़ा और मकान फिल्म में एक्शन डायरेक्टर के रूप में पहला ब्रेक दिया था। वहां से क्रांति तक दोनों का सहयोग जारी रहा, और ऐसे पलों का निर्माण हुआ जो भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम इतिहास का हिस्सा हैं।"
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने लिखा, “मनोज कुमार सिर्फ एक अभिनेता या फिल्मकार ही नहीं थे, बल्कि वे एक संस्था थे। मैंने उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है। उनकी फिल्में अक्सर महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर आधारित होती थीं, जो उन्हें आम आदमी के बहुत करीब ले जाती थीं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं"
मनोज कुमार ने अपने करियर में बहुत सी फिल्में कीं। उनकी ज्यादातर फिल्मों में देशभक्ति की भावना ने लोगों को खूब प्रेरित किया। मनोज कुमार भारतीय सिनेमा का एक अहम हिस्सा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।