Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़बिग बॉसBigg Boss 18 Shrutika Arjun Son Enter On Show Actress Got Emotional Watch Video

Bigg Boss 18 : श्रुतिका अर्जुन बेटे को देखकर हुईं इमोशनल, गार्डन में किया रोल और खूब लुटाया प्यार

श्रुतिका अर्जुन का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आपको एक्ट्रेस का ऐसा बचपना दिखेगा कि आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। इस वीडियो को सबसे बेस्ट बताया जा रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में आ रहे हैं। अब तक कई कंटेस्टेंट्स के प्रोमो सामने आ गए थे और अब जो नया प्रोमो सामने आ रहा है जो श्रुतिका अर्जुन का है। श्रुतिका के घर से उनके बेटे आए और जब दोनों मिले उसके बाद जो हुआ वो देखकर आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी। श्रुतिका के बेटे 12 साल के हैं। वैसे बेटे के साथ उनके पति भी आते हैं, लेकिन बेटे के साथ जो वह मस्ती करती हैं वो देखकर सभी कंटेस्टेंट्स भी खुश हो जाते हैं।

मां-बेटे का क्यूट मोमेंट

वीडियो में आप देखेंगे कि श्रुतिका के बेटे जैसे ही आते हैं वह अपनी मां को गले लगा लेते हैं। इसके बाद श्रुतिका, बेटे को लेकर गार्डन में रोल करते हुए हग करती हैं। वह बेटे के पेट पर भी किस करती हैं। वह फिर मस्ती में बताती हैं रात में जब भूख लगती थी तो मैं बेटे के पेट को ऐसे खाती थी।

लोगों के रिएक्शन

वैसे श्रुतिका के बेटे के साथ करण वीर मेहरा भी मस्ती करते हैं। वह उन्हें मिनि अर्जुन बोलते हैं और पूछते हैं कि उनकी कितनी गर्लफ्रेंड्स हैं। इस वीडियो पर लोगों के बहुत प्यारे कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने लिखा कि श्रुतिका बेटे को मिलकर खुद बच्ची बन गईं। किसी ने लिखा कि श्रुतिका मां के तौर पर कितनी प्यारी हैं। किसी ने लिखा कि ये क्यूट और इमोशनल मोमेंट है।

ये भी पढ़ें:श्रुतिका के रोने-बिलखने को यामिनी ने बताया नौटकी; इसकी मां इसको नीचा दिखाती…

कौन-कौन आएगा

बता दें कि आज के एपिसोड में करण वीर मेहरा की बहन, चुम दरांग की मां, कशिश कपूर की मां और रजत दलाल की मां शो में आने वाली हैं। यह काफी इमोशनल मोमेंट होगा। बाकी के घरवालों वाला एपिसोड अगले दिन टेलिकास्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें