bigboss
bigbossbigboss

बिग बॉस 18 (Big Boss 18)

Bigg Boss भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले लोकप्रिय रिऐलिटी शोज में से एक है। इसे दुनियाभर में प्रसिद्ध शो 'बिग ब्रदर' के फॉर्मैट पर भारत में 2007 में शुरू किया गया था, तब से इसके 17 सीजन हो चुके हैं। अधिकतर सीजन के होस्ट होने की वजह से बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान बिग बॉस का चेहरा माने जाते हैं, लेकिन वह इस शो से शुरू से नहीं जुड़े रहे हैं। पहले सीजन के होस्ट एक्टर अरशद वारसी थे और इसके बाद अगले दो सीजन में शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन होस्ट बने। चौथे सीजन से सलमान शो के साथ जुड़े और इसके बाद से लगातर वही होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, उनकी गैर-मौजूदगी में अलग-अलग सीजन में संजय दत्त, फराह खान और करण जौहर कुछ एपिसोड्स को होस्ट कर चुके हैं। पहले पांच सीजन में शो के विजेता को एक करोड़ रुपये कैश इनाम मिलता था, लेकिन छठे सीजन में प्राइज मनी घटाकर 50 लाख रुपये कर दी गई। हालांकि, प्राइज मनी के साथ-साथ विजेताओं को कुछ और इनाम भी मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18 के 5 अक्तूबर से शुरू होने की संभावना है।

Season 18 Contestants

All
  • चाहत पांडे

    चाहत पांडे

  • शहजादा धामीEvicted

    शहजादा धामी

  • अविनाश मिश्रा

    अविनाश मिश्रा

  • शिल्पा शिरोडकर

    शिल्पा शिरोडकर

  • तेजिंदर बग्गाEvicted

    तेजिंदर बग्गा

  • श्रुतिका अर्जुन

    श्रुतिका अर्जुन

  • नायरा बनर्जीEvicted

    नायरा बनर्जी

  • चुम दरांग

    चुम दरांग

  • करण वीर मेहरा

    करण वीर मेहरा

  • रजत दलाल

    रजत दलाल

  • मुस्कान बामनेEvicted

    मुस्कान बामने

  • अरफीन खानEvicted

    अरफीन खान

  • सारा अरफीन खान

    सारा अरफीन खान

  • ईशा सिंह

    ईशा सिंह

  • गुणरत्न सदावर्तेEvicted

    गुणरत्न सदावर्ते

  • हेमा शर्माEvicted

    हेमा शर्मा

  • विवियन डीसेना

    विवियन डीसेना

  • एलिस कौशिकEvicted

    एलिस कौशिक

  • गधराजEvicted

    गधराज

    पेटा की अपील के बाद गधराज को शो से एलिमिनेट किया गया था।

बिग बॉस की अन्य ख़बरें

और पढ़ें
News Image
निक्की तंबोली ने रिवील किया अपना असली नाम, बोलीं- मैं ये सुनने के लिए तरस गई हूं कि…

निक्की तंबोली ने बताया कि उनका असली नाम निक्की नहीं, निकिता है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता के साथ उनके रिश्ते सही नहीं हैं। वह उनसे नाराज हैं क्योंकि उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी थी।

News Image

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: दीपिका को बिग बॉस का फाइनलिस्ट कर सकता है रिप्लेस, होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

News Image

बिग बॉस 18 की एडिन रोज को मिला फिल्म में काम करने का मौका, ये एक्ट्रेस कर रही है प्रोड्यूस

News Image

एल्विश के पॉडकास्ट में चुम दरांग के नाम को 'अश्लील' कहने पर हुए बवाल के बाद बोले रजत, कहा- स्क्रिप्ट मिली थी

News Image

नाम चुम काम 'गंगुबाई' वाले...एल्विश-रजत ने चुम दरांग पर किया अश्लील कमेंट, भड़के यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग

News Image

Bigg Boss 18: रजत दलाल के 'नीच' कहने पर बोलीं शिल्पा शिरोडकर, कहा- बिग बॉस के घर में भी वो...

News Image

Bigg Boss 18: बच्चे गोद लेना चाहते थे करण वीर मेहरा, बोले- विवियन की सक्सेस पार्टी के बाद…

News Image

करण वीर के 20 साल पुराने दोस्त ने चुम को कहा अपना 'न्यू लव', ऐसा था बिग बॉस विनर का एक्सप्रेशन

News Image

एल्विश ने पूछा- मणिकर्णिका के पैसे मिले थे क्योंकि कंगना का तो घर टूट गया था? अंकिता बोलीं- नहीं

और पढ़ें
bigboss

बिग बॉस पिछले विजेता

और पढ़ें
मुनव्वर फारूकी (S17, 2023)
  • मुनव्वर फारूकी एक स्टैंडअप कॉमेडियन रैपर और सिंगर हैं। बिग बॉस 17 जीतने से पहले मुनव्वर कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप के भी विजेता रह चुके हैं।मुनव्वर फारूकी ने इसी साल महजबीन कोटवाला संग निकाह किया। यह मुनव्वर और महजबीन दोनों का ही दूसरा निकाह है।

01/17

मुनव्वर फारूकी
एमसी स्टैन (S16, 2022)
  • बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन हिप-हॉप और रैप म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं। उनका असली नाम अल्ताफ शेख है। 2018 में उनका पहला रैप 'वाटा' उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। इसे 14 मिलियन से अधिक बार देखा गया था। इस गाने से एमसी स्टैन को बहुत लोकप्रियता मिली थी।

01/17

एमसी स्टैन
तेजस्वी प्रकाश (S15, 2021)
  • तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर हैं। वो एक लोकप्रीय टीवी एक्ट्रेस हैं। तेजस्वी ने अपने करियर की शुरुआत लाइफ ओके से की थी। वो 'स्वरगिनी - जोड़े रिश्तों के सुर' में रागिनी माहेश्वरी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। तेजस्वी रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

01/17

तेजस्वी प्रकाश
रुबीना दिलैक (S14, 2020)
  • रुबीना दिलैक एक टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2008 में टीवी सीरियल छोटी बहू से अपने करियर की शुरुआत की थी। रुबीना रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियिलीटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12 में नजर आ चुकी हैं। रुबीना दिलैक ने साल 2023 में दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। उनकी बेटियों का नाम जीवा और ऐधा है।

01/17

रुबीना दिलैक
सिद्धार्थ शुक्ला (S13, 2019)
  • सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के एक साल बाद उनका निधन हो गया था।

01/17

सिद्धार्थ शुक्ला
दीपिका कक्कड़ (S12, 2018)
  • दीपिका कक्कड़ उर्फ फैजा इब्राहिम ससुराल सिमर का और कहां हम कहां तुम में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर हैं। उन्होंने 2017 में नच बलिए 8 में भी हिस्सा लिया था।

01/17

दीपिका कक्कड़
शिल्पा शिंदे (S11, 2017)
  • भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर शिल्पा शिंदे लाइमलाइट में आई थीं।

01/17

शिल्पा शिंदे
मनवीर गुर्जर (S10, 2016)
  • मनवीर गुर्जर ने अपने परिवार के खेती के बिजनेस को संभाला और एक राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए। वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं, हालांकि उन्होंने राधे और द ब्रिज में अभिनय भी किया है।

01/17

मनवीर गुर्जर
प्रिंस नरूला (S9, 2015)
  • मॉडल, एक्टर और सिंगर प्रिंस नरूला ने 2015 में एमटीवी रोडीज़ 12 और एमटीवी स्प्लिट्सविला 8 जीतने के बाद बिग बॉस का नौवां सीजन जीता था। प्रिंस को बिग बॉस में युविका चौधरी से प्यार हो गया था और फिर 2018 में उन्होंने उनसे शादी कर ली। शादी के उन्होंने नच बलिए 9 का खिताब जीता।

01/17

प्रिंस नरूला
गौतम गुलाटी (S8, 2014)
  • गौतम गुलाटी फिल्म और टीवी एक्टर हैं। गौतम ने 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'प्यार की ये एक कहानी' और 'दीया और बाती हम' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। 2014 में, उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 8[2] में भाग लिया और विजेता बनकर उभरे।

01/17

गौतम गुलाटी
गौहर खान (S7, 2013)
  • गौहर खान एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने टीवी के साथ साथ फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं, रिएलिटी शोज होस्ट भी किए हैं।

01/17

गौहर खान
उर्वशी ढोलकिया (S6, 2012)
  • साल 2001 से लेकर 2009 तक प्रसारित हुए टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' का हिस्सा रहीं उर्वशी ढोलकिया को ज्यादातर लोग तब कोमोलिका के नाम से ही जानते थे। यह इस शो में उनका किरदार था जो कि काफी लोकप्रिय हुआ था। बिग बॉस सीजन 6 में उर्वशी ने अपना दम दिखाया और ट्रॉफी अपने नाम की। इसके अलावा वह नच बलिए सीजन 9 में भी नजर आ चुकी हैं।

01/17

उर्वशी ढोलकिया
जूही परमार (S5, 2011)
  • बिग बॉस सीजन 5 की विनर रहीं जूही परमार का करियर शुरू हुआ टीवी सीरियल 'वो' के जरिए। लेकिन उन्हें असली फेम 'कुमकुम' के बाद मिला। जूही ने अपने करियर में देवी, संतोषी मां और शनि जैसे धारावाहिकों के जरिए भी दर्शकों का मनोरंजन किया। एक्टिंग के अलावा जूही एंकरिंग के लिए भी जानी गई हैं और उन्होंने कई शोज और इवेंट होस्ट किए हैं।

01/17

जूही परमार
श्वेता तिवारी (S4, 2010)
  • टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 की विजेता रही थीं। इसके अलावा उन्होंने नच बलिए, झलक दिखला और खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी शोज किए हैं। श्वेता तिवारी को टीवी की दुनिया में फेम कसौटी जिंदगी की सीरियल के जरिए मिला था। श्वेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रही हैं।

01/17

श्वेता तिवारी
विंदु दारा सिंह (S3, 2009)
  • मशहूर पहलवान-एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह अपने वर्क फ्रंट के साथ-साथ कुछ विवादों के चलते भी सुर्खियों में रह चुके हैं। बिग बॉस सीजन 3 के विजेता रहे विंदू दारा सिंह ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी काम किया है। जय वीर हनुमान और किंग ऑफ हार्ट्स उनके कुछ चर्चित शोज थे। करण और गर्व जैसी फिल्मों में उन्होंने अपना लक ट्राय किया लेकिन बात नहीं बनी। बिग बॉस 3 ने उन्हें फिर से फेम दिया। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में भी उनका नाम आया था।

01/17

विंदु दारा सिंह
आशुतोष कौशिक (S2, 2008)
  • साल 1990 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मे आशुतोष कौशिक की देसी इमेज उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। आशुतोष को सबसे पहले फेम तब मिला जब उन्होंने MTV का रियलिटी शो रोडीज 5.0 जीता। इसके बाद वह बिग बॉस सीजन 2 में भी नजर आए। साल 2008 में आया यह सीजन आशुतोष की वजह से काफी चर्चा में रहा। आशुतोष ने फिल्म जगत में भी किस्मत आजमाई। जिला गाजियाबाद, किस्मत लव पैसा दिल्ली और शॉर्टकट रोमियो उनकी फिल्में थीं।

01/17

आशुतोष कौशिक
राहुल रॉय (S1, 2007)
  • बिग बॉस के पहले सीजन (2006) के विजेता रहे बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ने अपने करियर की शुरुआत 1990 में आई फिल्म आशिकी के जरिए की थी। इस फिल्म की सक्सेस ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने जुनून, फिर तेरी कहानी याद आई, गजब तमाशा और नसीब जैसी फिल्में कीं। बिग बॉस सीजन 1 ने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया और फिर से उनकी किस्मत का सितारा चमका। लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्हें फिर पहले जैसा फेम कभी नहीं मिला।

01/17

राहुल रॉय

फोटो गैलरी

एंटरटेनमेंट न्यूज़

और पढ़ें
रेड 2 एडवांस बुकिंग

Raid 2 Box Office: वीकेंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'रेड 2' का तूफान, कमाए इतने करोड़

सोनू निगम

बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद के बाद सोनू निगम ने मांगी माफी, लिखा- ‘माफ करना कर्नाटक’

राहुल वैद्य विराट कोहली

विराट कोहली के ब्लॉक करने के बाद अब राहुल वैद्य ने कहा, क्रिकेटर ने ऐसा नहीं किया होगा बल्कि...

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, इस मूवी ने शोले को दी मात, नंबर 1 पर ये

लाफ्टर शेफ्स 2

कॉन्टेंट के लिए इस हद तक गिर गए...,लाफ्टर शेफ्स 2 में अभिनव अरोड़ा के पैरों में गिरा ये कंटेस्टेंट, देखकर भड़के लोग

सलमान खान  यूलिया वंतूर

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया करने जा रहीं एक्टिंग डेब्यू, इस एक्टर संग पर्दे पर करेंगी रोमांस

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद चेहरा छिपाकर पहुंचीं मंदिर, घुटनों के बल चढ़ीं सीढ़ियां; बताया क्या दिक्कत आई

manoj kumar

मनोज कुमार की इन कड़वी बातों को जिंदगी भर भुला नहीं पाए थे दिलीप कुमार, इसलिए बना ली दूरियां