बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए अतिक्रमण हटाना अमानवीय : उपसभापति
बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए अतिक्रमण हटाना अमानवीय : उपसभापति

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद बड़हिया द्वारा बाजार क्षेत्र में चलाये जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर नगर उपसभापति गौरव कुमार ने गहरी आपत्ति जताई है। जिन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। प्रेषित पत्र में उपसभापति ने कहा है कि बाजार क्षेत्र में छोटे दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं पर बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के कार्रवाई की जा रही है। जिससे उनकी आजीविका संकट में पड़ गई है। कई दुकानदारों के पास अन्य कोई साधन नहीं होने के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि नगर परिषद द्वारा वर्षों से इन दुकानदारों के संचालन हेतु टेंडर निकाले जाते रहे हैं।
जिसके फलस्वरूप दुकानदार नियमित रूप से कर-शुल्क भी अदा करते आ रहे हैं। बावजूद इसके बिना कोई पूर्व सूचना और पुनर्वास के सीधे की गई कार्रवाई न केवल अमानवीय है, बल्कि इससे नगर परिषद की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। डीएम को दिए आवेदन की प्रतिलिपि को उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक समेत अन्य पदाधिकारीयों को देते हुए आग्रह किया गया है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के पश्चात ही की जाए। प्रभावित दुकानदारों का न्यायसंगत पुनर्वास अथवा स्थानांतरण किया जाए। संपूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बरती जाए। साथ ही प्रशासन एवं नगर परिषद के समन्वय से व्यवहारिक व मानवीय समाधान निकाला जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।