Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Drowning Incident 11-Year-Old Boy Dies While Bathing in Ganga

गंगा में नहाते समय डूबकर हुई 11 साल के बच्चे की मौत

Badaun News - सोमवार को गंगा घाट पर 11 वर्षीय बालक शाकिब की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था और नहाने के लिए पानी में उतरा। गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गया। ग्रामीणों ने उसे निकाला, लेकिन तब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 6 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
गंगा में नहाते समय डूबकर हुई 11 साल के बच्चे की मौत

तहसील व कोतवाली क्षेत्र के गांव बसौलिया के पास गंगा घाट पर सोमवार को स्नान के दौरान एक 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। परिवार के लाेगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव बसौलिया मजरा टोंटपुर करसरी के रहने वाले बू अली का 11 साल का बेटा शाकिब सुबह करीब साढ़े 11 बजे हमउम्र बच्चों के साथ गंगा किनारे खेल रहा था। इसी दौरान वह नहाने के लिए गंगा में उतर गया। गहराई अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और शाकिब को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

शकिब की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल कौशल कुमार, प्रेम सिंह और राजस्व निरीक्षक ब्रजपाल सिंह मौके पर पहुंचे। परिजन ने पोस्टमार्टम से इनकार कर शव अपने सुपुर्द ले लिया और गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया। बालक की मौत से परिवार। कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें