Hindi Newsचुनाव न्यूज़लोकसभा चुनाव 2024Mother Maneka Gandhi spoke on Varuns ticket being canceled from Pilibhit Sultanpur seat lok sabha election

न हैरान हूं, न परेशान हूं; पीलीभीत से वरुण का टिकट कटने पर बोलीं मां मेनका गांधी

Lok Sabha Election: वरुण गांधी पीलीभीत से तीन बार सांसद रह चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने जितिन प्रसाद को सीट से मौका दिया है। प्रसाद ने साल 2021 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 April 2024 05:35 AM
share Share

Varun Gandhi Latest News: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से वरुण गांधी का टिकट कटना चर्चा का विषय है। हालांकि, उनकी मां और सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी का कहना है कि उन्हें बेटे का टिकट कटने पर न ही कोई हैरानी है और न ही वह दुखी हैं। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद इसपर विचार किया जाएगा कि वरुण आगे क्या करेंगे।

खास बात है कि वरुण पीलीभीत से तीन बार सांसद रह चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने जितिन प्रसाद को सीट से मौका दिया है। प्रसाद ने साल 2021 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। 

बेटे को टिकट नहीं दिए जाने पर गांधी ने कहा, 'भाजपा कैडर आधारित पार्टी है और सभी को लिए गए फैसलों को मानना पड़ता है।' एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भरोसा जताया है कि वरुण देश के लिए सकारात्मक रूप से योगदान देंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि वह किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं या नहीं और न ही उनके भविष्य की रणनीति को लेकर कुछ पता है।'

सुल्तानपुर के विकास को लेकर उन्होंने कहा, 'इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि मुझे दोबारा मंत्री बनाएंगे या नहीं। कोई फर्क नहीं पड़ सकता और काम की रफ्तार सिर्फ बढ़ेगी।'

कहा था- वरुण से ही पूछ लो
बीते सप्ताह भी गांधी का सामना वरुण से जुड़े सवालों से हुआ था। उस दौरान वह सुल्तानपुर के 10 दिवसीय दौरे पर थीं। बेटे के भविष्य के प्लान को लेकर उन्होंने कहा था, 'उनसे ही पूछ लीजिए कि वह क्या करना चाहते हैं। हम इसपर चुनाव के बाद विचार करेंगे। अभी समय है।'

उन्होंने कहा था, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं भाजपा में हूं। टिकट देने के लिए मैं अमित शाह, पीएम मोदी और नड्डा जी का धन्यवाद करती हूं। टिकट का ऐलान काफी देर से हुआ, तो दुविधा में थी कि मुझे कहां से लड़ना चाहिए, पीलीभीत या सुल्तानपुर। पार्टी ने जो फैसला लिया है, मैं उसकी आभारी हूं।' इससे पहले वरुण ने पीलीभीत की जनता के नाम एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा था कि पीलीभीत के साथ उनका रिश्ता आखिरी सांस तक खत्म नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें