मौनी अमावस्या की रात बैरिकेडिंग टूटने से मची थी अफरातफरी

  • महाकुम्भ के दूसरे और सबसे बड़े स्नान मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी की रात लगभग 1:30 बजे संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी। भारी भीड़ के दबाव की वजह से अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग टूट गई…

Hindustan लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
मौनी अमावस्या की रात बैरिकेडिंग टूटने से मची थी अफरातफरी

सलमान अली

महाकुम्भ के दूसरे और सबसे बड़े स्नान मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी की रात लगभग 1:30 बजे संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी। भारी भीड़ के दबाव की वजह से अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग टूट गई। हादसे में घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल भेजा गया। मौनी अमावस्या के दो दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का महाकुम्भ में आने का सिलसिला जारी था। वहीं, एक दिन पहले सुबह से देर रात तक जनसैलाब मेला क्षेत्र की ओर से बढ़ता रहा। हजारों श्रद्धालु संगम पर अखाड़ा मार्ग के बराबर में स्थित मार्ग पर ब्रह्ममुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। इस बीच अचानक श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ा और अखाड़ा मार्ग पर अफरातफरी मच गई थी।

भगदड़ के बाद बिखरा पड़ा सामान
भगदड़ में बिछड़े अपनों की तलाश में बिलखते परिजन।
भगदड़ के दौरान बैरिकेडिंग के नीचे से निकलकर जान बचाते लोग।भगदड़ में घायल लोगों को अस्पताल लेकर जाते पुलिसकर्मी।संगम किनारे बिखरा पड़ा श्रद्धालुओं का सामान।संगम किनारे भगदड़ में घायल को लेकर जाती पुलिस।घायल श्रद्धालु को ले जाती पुलिस।परिजनों को घटना की जानकारी देता श्रद्धालु।बैरिकेडिंग के नीचे से निकलती महिला।संगम किनारे बैरिकेडिंग से कूदते लोग।अपनों की तलाश करती महिला।पंटून पुल पर भारी भीड़।पंटून पुल से कूदते लोग।भगदड़ के बाद रोते लोग।महाकुंभ में उमड़ी भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें