Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuvraj Singh may return to IPL Join Delhi Capitals Coaching Staff For IPL 2025

युवराज सिंह की आईपीएल में हो सकती है वापसी, आगामी सीजन में इस टीम के साथ आ सकते हैं नजर!

  • युवराज सिंह आईपीएल 2025 में बतौर कोच वापसी कर सकते हैं। ये कोचिंग फील्ड में उनका डेब्यू होगा। फिलहाल युवी की बात डीसी से चल रही है जो रिकी पोंटिंग का विकल्प ढूंढ रहे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 Aug 2024 07:42 AM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय हरफनमौला युवारज सिंह के चाहने वालों के लिए एक बड़ी ही शानदार खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि युवी की आईपीएल में वापसी हो सकती है। हालांकि वह इस बार एक बिल्कुल ही नए रोल में नजर आएंगे। 2019 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले युवराज सिंह आगामी आईपीएल 2025 में बतौर कोच डेब्यू कर सकते हैं। जी हां, इसके लिए उनकी दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत जारी है।

ये भी पढ़ें:SL को हराकर ENG ने WTC पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, ठोकी फाइनल की दावेदारी

स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली स्थित फ्रैंचाइजी ने संभावित कोचिंग भूमिका के बारे में दिग्गज क्रिकेटर के साथ बातचीत शुरू की है। आईपीएल के पिछले तीन सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने रिकी पोंटिंग से नाता तोड़ लिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सात सीजन तक डीसी के साथ जुड़े रहे, लेकिन वह उन्हें खिताब जीताने में नाकाम रहे। मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका छोड़ने के बाद, पोंटिंग ने संकेत दिया कि डीसी मुख्य कोच के रूप में एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर की तलाश कर रही है।

2007 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने आईपीएल खिताब जीतकर इस लीग से संन्यास लिया था। 2019 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, उस साल टीम ने फाइनल में सीएसके को हराकर अपना चौथा खिताब जीता था। युवी ने इसके बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था।

ये भी पढ़ें:SKY छोड़ सकते हैं MI का दामन, IPL की इस टीम से मिला कप्तानी का ऑफर!

आईपीएल में अपने 12 साल लंबे करियर के दौरान वह पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब), पुणे वॉरियर्स इंडिया, दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे।

पिछले महीने खबर आई थी कि युवराज गुजरात टाइटंस के कोच के तौर पर आशीष नेहरा की जगह लेने की दौड़ में हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट बताती है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज के मुख्य कोच के तौर पर बने रहने की संभावना है और 2022 आईपीएल चैंपियन गैरी कर्स्टन की जगह लेने के लिए कुछ अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के संपर्क में हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें