Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC 2023 25 Updated Points Table After ENG vs SL 1st WTC Final Scenario India Australia England

WTC Points Table: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, ठोकी फाइनल की दावेदारी

  • WTC 2023 25 Updated Points Table- इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। टीम अब टेबल में चौथे पायदान पर है। इंग्लैंड ने इसी के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल की दावेदारी ठोकी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 Aug 2024 07:03 AM
share Share

WTC 2023 25 Updated Points Table- मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हारकर ना सिर्फ दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है। श्रीलंका के खिलाफ इस जीत से इंग्लैंड के खाते में 12 अंक जुड़े हैं और उनके खाते में कुल 41.07 प्रतिशत अंक हो गए हैं। इंग्लिश टीम अब दो पायदान की छलांग लगाते हुए 6ठे से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। इसी के साथ टीम ने पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल की दावेदारी भी ठोकी है। बता दें, इंग्लैंड पिछले दो चक्र में एक भी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचा था।

 

ये भी पढ़ें:SKY छोड़ सकते हैं MI का दामन, IPL की इस टीम से मिला कप्तानी का ऑफर!

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सर्वाधिक 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं उनके बाद दूसरे पायदान पर पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.50 अंकों के साथ है। इन्हीं दो टीमों के बीच पिछला डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला गया था।

वहीं तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड 50 प्रतिशत अंकों के साथ है और टॉप-5 में इनके अलावा श्रीलंका 40 प्रतिशत अंकों के साथ है।

ये भी पढ़ें:धवन के संन्यास पर सचिन-गंभीर ने शेयर किया इमोशनल मैसेज,वसीम की पोस्ट ने जीता दिल

WTC 2025 Updated Points Table

नंबरटीमजीत प्रतिशतअंकजीतहारड्रॉ
1इंडिया68.5174621
2ऑस्ट्रेलिया62.5090831
3न्यूजीलैंड5036330
4इंग्लैंड41.0769761
5श्रीलंका40.0024230
6.साउथ अफ्रीका38.8928231
7.पाकिस्तान36.6622230
8.बांग्लादेश25.0012130
9.वेस्टइंडीज18.5220162

इंग्लैंड के कितने मैच बाकी?

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का एक और मुकाबला बाकी है। इसके बाद इंग्लिश टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का दौरा करना है। पाकिस्तान में इंग्लैंड ने बैजबॉल का आगाज किया था और 3-0 से सीरीज जीती थी। ऐसे में अगर श्रीलंका के खिलाफ टीम आखिरी टेस्ट जीतती है तो वह फाइनल की दावेदारी और मजबूत कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें