Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 mega auction KKR made a Big move offered captaincy to Suryakumar Yadav Instead of Rohit Sharma

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने चली चाल, रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को दिया कप्तानी का ऑफर!

  • IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी चाल चली है, उन्होंने रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का अनऑफिशियल ऑफर दिया है। अगर सूर्या इस ऑफर को एक्सेप्ट कर केकेआर की टीम में वापसी करते हैं तो यह दोनों टीमों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 Aug 2024 06:01 AM
share Share

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी चाल चली है, ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार केकेआर ने रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का अनऑफिशियल ऑफर दिया है। अगर सूर्या इस ऑफर को एक्सेप्ट कर केकेआर की टीम में वापसी करते हैं तो यह दोनों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। हालांकि श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ गलत नहीं किया है, उनकी अगुवाई में ही टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था, मगर सूर्या के आने से टीम में एक्स फैक्टर आएगा।

ये भी पढ़ें:शिखर धवन ने लिया संन्यास, जानिए उनके करियर की सबसे यादगार पारियां

मुंबई इंडियंस के खेमे में पिछले साल से कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। एमआई ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर टीम का कप्तान बनाया था। एमआई के फैंस फ्रेंचाइजी के इस फैसले से खुश नहीं थे और पूरे टूर्नामेंट के दौरान पांड्या की मैदान के अंदर और बाहर आलोचना हुई थी। इसके बाद खबर आई कि एमआई का खेमा दो टीमों में बट चुका है।

मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के रूप में सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह देखा जा रहा था, मगर टीम ने हार्दिक को यह जिम्मेदारी सौंप फैंस और खिलाड़ियों दोनों का दिल तोड़ा है।

केकेआर अब एमआई की इस कमजोरी का फायदा उठाने में है। अगर सूर्यकुमार यादव कप्तानी का ऑफर एक्सेप्ट करते हैं तो उन्हें केकेआर एमआई से ट्रेड कर सकता है।

ये भी पढ़ें:मुशफिकुर दोहरे शतक से चूके, बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर बनाई बड़ी बढ़त

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अगर स्काई केकेआर में आते हैं तो टीम श्रेयस अय्यर के साथ उन्हें ट्रेड कर सकती हैं। जी हां, यह फैसला थोड़ा हैरान कर देने वाला है क्योंकि पिछले ही साल अय्यर की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी।

वहीं खबर यह भी है कि अगर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने का मन बनाते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स उन्हें खरीदने का मन बना रही है। डीसी के पास तो ऋषभ पंत के रूप में बढ़िया कप्तान है, मगर उनके पास सलामी बल्लेबाज की कमी है। वहीं एलएसजी को नए कप्तान की तलाश है क्योंकि केएल राहुल पिछले साल हुई अनबन के बाद टीम का साथ छोड़ सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें