Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashvardhan Dalal wreaked havoc by scoring 426 runs becomes highest ever scorer in an innings in Col CK Nayudu Trophy

यशवर्धन दलाल ने घरेलू क्रिकेट में 426 रन ठोक मचाई तबाही, हरियाणा के शेर ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

  • हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने सीके नायडू ट्रॉफी में 426 रनों की पारी खेल तबाही मचा दी है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब उनकी नजरें 500 के अंकड़े पर होगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 06:42 AM
share Share

हरियाणा के सलामी बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने शनिवार को मुंबई के खिलाफ कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार चौगुना शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं। दो सीजन से यह टूर्नामेंट अंडर-25 आयु वर्ग में खेला जा रहा था, मगर इस साल टूर्नामेंट का आयोजन अंडर-23 आयु वर्ग में हुआ। हरियाणा का यह तीसरा मैच है। मध्यप्रदेश के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ करने के बाद हरियाणा को दूसरे मैच में झारखंड के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में टीम ने यशवर्धन दलाल को पारी का आगाज करने का मौका दिया और इस युवा बल्लेबाज ने इस अवसर को दोनों हाथों से लपका।

यशवर्धन दलाल ने मुंबई के खिलाफ 463 गेंदों पर 426 रन बनाए और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वह नाबाद रहे। हरियाणा का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 732 है और टीम ने अभी तक अपनी पारी घोषित नहीं की है।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान; इस खिलाड़ी की अचाकन हुई एंट्री

यशवर्धन दलाल ने अर्श रंगा के साथ पारी का आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 410 रनों की शानदार साझेदारी की। रंगा अंततः 98वें ओवर की आखिरी गेंद पर 151 रन बनाकर अथर्व भोसले की गेंद पर कैच आउट हो गए। तब तक दलाल 243 रन पर पहुंच चुके थे। हालांकि विकेट लगातार गिरने लगे, लेकिन दलाल ने मजबूती से खेलते हुए पार्थ नागिल (25) और कप्तान सर्वेश रोहिल्ला (48) के साथ महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारियां कीं।

दलाल ने इस दौरान 250 और 300 रन के कई मील के पत्थर आसानी से पार कर लिए पार। मगर जैसे ही उनके बल्ले से पारी का 313वां रन निकला तो इस युवा बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया। यशवर्धन दलाल इसी के साथ टूर्नामेंट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:बदल गया है IND vs SA मैच का समय, जानें कब और कैसे फ्री में देखें लाइव

उनसे पहले यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के समीर रजवी के नाम था जिन्होंने पिछले ही सीजन में 312 रनों की पारी खेली थी।

दिन का खेल खत्म होते-होते यशवर्धन दलाल 463 गेंदों पर 426 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अपनी इस मैराथन पारी में वह अभी तक 46 चौके और 12 छक्के जड़ चुके हैं। आज मैच के तीसरे दिन उनकी नजरें 500 के आंकड़े को छूने पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें