Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia announced the squad for the first BGT Test against India This player made a surprise entry

भारत के खिलाफ पहले BGT टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री

  • इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच के लिए मेजबानों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 08:11 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच के लिए मेजबानों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए कुल 13 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी के साथ-साथ जोश इंग्लिस को भी जगह मिली है। उस्मान ख्वाजा के साथ मैकस्वीनी पर्थ में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, मगर बोर्ड ने जोश इंग्लिस को अचानक स्क्वॉड में शामिल कर हर किसी को हैरान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:AUS में बैटर्स को सफल होने के लिए अपनाना होगा ये तरीका, मांजरेकर ने दी ये सलाह

ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 वनडे और 26 T20I खेलने वाले जोश इंग्लिस पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे। भारत के खिलाफ स्क्वॉड में उनका नाम होने का मतलब है कि वह भी डेब्यू के प्रबल दावेदार हैं। वहीं नाथन मैकस्वीनी के टीम में आने का मतलब है कि स्टीव स्मिथ अपनी नंबर-4 की पोजिशन पर खेलते नजर आएंगे।

जैसा कि अपेक्षित था, स्कॉट बोलैंड को बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया है। पहले टेस्ट में पैट कमिंस के साथ तेज गेंदबाजी का आक्रमण मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ही संभालते हुए नजर आएंगे।

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, “नाथन ने वे गुण प्रदर्शित किए हैं, जो हमें लगता है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करेंगे, साथ ही घरेलू क्रिकेट में उनके हाल के रिकॉर्ड भी बेहतरीन हैं। साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए उनके प्रदर्शन ने उनके पक्ष में काम किया है और हमारे विचार का समर्थन करता है कि वह टेस्ट स्तर पर अवसर के लिए तैयार हैं।”

ये भी पढ़ें:पृथ्वी शॉ की हो सकती है वापसी, SMAT के लिए मुंबई के संभावितों में नाम

उन्होंने आगे कहा, "इसी तरह, जोश शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में शानदार फॉर्म में है और वह अपनी पहली टेस्ट टीम में जगह पाने का हकदार है। स्कॉट को जब भी टेस्ट स्तर पर मौका मिला है, वह शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करता है और टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य बना हुआ है। टीम संतुलित है और एंड्रयू तथा पैट को एक आकर्षक सीरीज के लिए आवश्यक विकल्प प्रदान करती है।"

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क

भारत का स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें