Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal did not Debut in ODI yet Sunil Gavaskar chose him over Shubman Gill as Rohit Sharma opening partner

सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल से ऊपर इसे चुना रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर; अभी तक नहीं हुआ ODI डेब्यू

  • स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' पर चर्चा के दौरान सुनील गावस्कर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित का ओपनिंग पार्टनर चुनने के लिए कहा गया, जिसमें जायसवाल, गिल और रुतुराज गायकवाड़ संभावित उम्मीदवार थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा? क्रिकेट के गलियारों में इस सवाल को लेकर खूब चर्चा हो रही है। जब यही सवाल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा एक्सपर्ट सुनील गावस्कर से पूछा गया तो उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जिसने अभी तक 50 ओवर फॉर्मेट में डेब्यू भी नहीं किया है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से धूम मचाई है, मगर अभी तक उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वहीं शुभमन गिल की फॉर्म ने चिंताएं बढ़ाई हुई है, ऐसे में फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट भी चाहते हैं जायसवाल ही पारी का आगाज करें और गिल बैकअप ओपनर रहें।

ये भी पढ़ें:रणजी मैच छोड़ने पर क्या विराट-रोहित का भी होगा वही हाल, जो अय्यर-ईशान का हुआ?

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। आईसीसी ने स्क्वॉड का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी आखिरी तारीख रखी थी, मगर अभी तक टीम इंडिया की तस्वीर साफ नहीं हुई है। बीसीसीआई को इस टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ी चुनने हैं, बताया जा रहा है कि बोर्ड 18-19 जनवरी तक स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। फैंस की नजरें इस बात पर टिकी है कि किन 15 खिलाड़ियों को इस स्क्वॉड में जगह मिलेगी।

स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' पर चर्चा के दौरान सुनील गावस्कर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित का ओपनिंग पार्टनर चुनने के लिए कहा गया, जिसमें जायसवाल, गिल और रुतुराज गायकवाड़ संभावित उम्मीदवार थे।

ये भी पढ़ें:कोहली को नहीं पसंद थे रायडू इसलिए...2019 WC को लेकर पूर्व क्रिकेटर का खुलासा

इसका जवाब देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, "कौन भारतीय चयनकर्ता बनना चाहता है। मेरे लिए, बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल, क्योंकि वह बाएं हाथ का खिलाड़ी हैं। सबसे बड़ी सकारात्मक या नकारात्मक बात, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह से देखते हैं, यह है कि सफेद गेंद होगी।"

गावस्कर ने विस्तार से आगे बताया, "इसलिए जो गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अच्छी होती है, वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए लेग साइड में वाइड हो जाती है, जिसका मतलब है एक अतिरिक्त रन और एक अतिरिक्त गेंद। इसलिए बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन, यहां तक ​​कि मिडिल ऑर्डर में भी, ऋषभ पंत के साथ, ये सभी चीजें एक बड़ा अंतर पैदा करेंगी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें