विराट कोहली को नहीं पसंद थे अंबाति रायडू इसलिए...2019 वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व क्रिकेटर का हैरान कर देने वाला खुलासा
- रॉबिन उथप्पा ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए कहा कि विराट कोहली रायडू को पसंद नहीं करते थे, जिस वजह से उनका सिलेक्शन 2019 वर्ल्ड कप में नहीं हुआ...जबकि उनके घर वर्ल्ड कप की जर्सी और क्रिकेट किट पहुंच गई थी।
2007 टी20 वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा विराट कोहली पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनकी वजह से ही लीजेंड ऑलराउंडर युवराज सिंह का करियर खत्म हुआ था, और अब उन्होंने ऐसा ही कुछ अंबाति रायडू के लिए कहा है। 2019 वर्ल्ड कप से पहले यह तय था कि रायडू ही नंबर-4 पर खेलेंगे, मगर जब टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। स्क्वॉड में अंबाति रायडू की जगह विजय शंकर को एक 3D खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था। रॉबिन उथप्पा ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए कहा कि विराट कोहली रायडू को पसंद नहीं करते थे, जिस वजह से उनका सिलेक्शन 2019 वर्ल्ड कप में नहीं हुआ...जबकि उनके घर वर्ल्ड कप की जर्सी और क्रिकेट किट पहुंच गई थी।
रॉबिन उथप्पा ने ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया, "अगर उन्हें (विराट कोहली) कोई पसंद नहीं आता था, उन्हें कोई अच्छा नहीं लगता था, तो उन्हें निकाल दिया जाता था। (अंबाती) रायडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। आपको बुरा लगता है। हर किसी की अपनी पसंद होती है, मैं सहमत हूं लेकिन आप किसी खिलाड़ी को उसके मुकाम तक पहुंचाने के बाद उसके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते।"
उन्होंने आगे कहा, "उसके पास वर्ल्ड कप के कपड़े, वर्ल्ड कप का किट बैग, सब कुछ उसके घर पर था। एक खिलाड़ी सोच रहा होगा कि वह वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है। लेकिन आपने उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए। मेरे हिसाब से यह उचित नहीं था।"
हैरानी की बात यह थी कि जब टूर्नामेंट के दौरान शिखर धवन चोटिल हो गए थे तो भी रायडू को नहीं बुलाया गया था। विजय शंकर के चोटिल होने के बाद भी यही स्थिति रही थी। इस बीच, रायडू ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को जाहिर किया था। बाद में एक इंटरव्यू के दौरान रायडू ने खुलासा किया कि उनके और पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के बीच तालमेल ठीक नहीं था। प्रसाद 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मुख्य चयनकर्ता थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।