Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC 2025 Points Table Prediction If India Loses 3rd Test vs New Zealand Then it will Lose No 1 Position

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की बादशाहत को खतरा, अब एक और मैच हारे तो…

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट हारने के बावजूद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है, मगर अब टीम इंडिया एक और हार बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। अगर भारत एक और मैच हारा तो वह नंबर-1 की पोजिशन खो देगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 07:26 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत का WTC फाइनल का सफर जितना आसान नजर आ रहा था, अब पहले दो टेस्ट मैचों में कीवी टीम से हारने के बाद यही सफर उतना कठिन दिख रहा है। IND vs NZ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले WTC पॉइंट्स टेबल में भारत के खाते में 74.24 प्रतिशत अंक थे और टीम इंडिया पहले स्थान पर था। हालांकि बेंगलुरु और पुणे में मिली हार के बावजूद भारत नंबर-1 की पोजिशन पर है, मगर उनका जीत का प्रतिशत घटकर 62.82 का रहा गया है। भारत और लिस्ट में नंबर-2 पर बैठी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच अब मामूली सा अंतर रह गया है। कंगारुओं के नाम 62.50 प्रतिशत अंक है।

ये भी पढ़ें:भले ही हार गई टीम इंडिया लेकिन बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटना लगभग नामुमकिन

भारत को अगले महीने 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। अगर टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बने रहकर इस सीरीज का आगाज करना है तो न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में हर हाल में मात देनी होगी। भारत अब एक और हार बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भी टीम इंडिया हारती है तो वह WTC पॉइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत खो सकती है।

पुणे टेस्ट हारने के बाद भारत के खाते में 13 मैचों में 98 अंक है, अगर मुंबई में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में भी टीम इंडिया को हार मिलती है तो उनका जीत का प्रतिशत 58.33 प्रतिशत रह जाएगा। ऐसे में टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में तो पहला पायदान खोएगी ही साथ ही उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगेगा।

ये भी पढ़ें:'12 साल में एक बार हो जाता है यार', बैटर्स के सपोर्ट में उतरे रोहित

अगर IND vs NZ तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो क्या होगा?

वहीं अगर इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों में 4-4 अंक बांटे जाएंगे। इस स्थिति में भारत के खाते में 14 मैचों में 102 हो जाएंगे। इस स्थिति में भी भारत पहले स्थान से खिसक दूसरे नंबर पर आ जाएगा, क्योंकि मैच ड्रॉ होने पर उनका जीत का प्रतिशत 60.71 का रह जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें