Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलम12 saal me ek baar to allowed hai yaar Rohit Sharma on frequent batting collapses against new zealand test series

'12 साल में एक बार हो जाता है यार', बल्लेबाजों के सपोर्ट में उतरे कप्तान रोहित शर्मा, जानिए क्या कहा

  • रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम लगातार 12 साल से अच्छा प्रदर्शन कर रही है और एक-दो मैचों (बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन) में ऐसा हो जाता है। उन्होंने माना कि दो-तीन पारियों में टीम ने अच्छा नहीं किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 11:15 PM
share Share

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह पिछले 12 वर्षों में पहला अवसर है जबकि भारत ने अपनी धरती पर सीरीज गंवाई। रोहित शर्मा ने लगातार दूसरा मैच हारने और सीरीज गंवाने को लेकर हो रही आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि जब हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो एक या दो सीरीज में ऐसा होता है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हमने सिर्फ दो मैच गंवाए हैं। हमने भारत में काफी मैच जीते हैं, जहां खराब पिचों पर बल्लेबाजों ने अच्छा खेला हैं, हम उस पर फोकस क्यों नहीं कर रहे? ये पहली बार है जब हम ढेर हुए हैं। 12 साल में एक बार तो हो जाता है यार। अगर हम 12 साल से ढेर हो रहे होते, तो हम कुछ नहीं जीते होते। भारत में हर जगह हमसे यही अपेक्षाएं की जाती हैं कि हम जीतें। हमने यह आदत बना ली है। इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, बल्कि हम ही हैं जिन्होंने खुद को सर्वश्रेष्ठ मानकों पर रखा है।''

ये भी पढ़ें:पवेलियन लौटते समय विराट कोहली का फुटा गुस्सा, पानी के बॉक्स पर मारा बैट; देखिए

उन्होंने आगे कहा, ''यह पिछले दो टेस्ट मैचों में हुआ है, हमने घर पर लगातार 18 सीरीज जीती हैं, जिसका मतलब है कि हमने कई चीजें सही की हैं। हमने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसलिए, मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करूंगा और यह भी नहीं कहूंगा कि हमने बहुत सारी गलतियां की हैं। मुझे लगता है कि 2-3 पारियों में हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन ऐसा तब होता है जब आप इतने लंबे समय तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप हार जाते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें