Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणIndia world record of 18 consecutive bilateral home series wins come to an end after nz win series

IND vs NZ: भले ही हार गई टीम इंडिया लेकिन बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटना लगभग नामुमकिन

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बावजूद भारतीय टीम ने लगातार 18 द्विपक्षीय घरेलू सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। भारत के अलावा किसी भी टीम ने लगातार इतनी सीरीज नहीं जीती हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 06:28 PM
share Share

भारतीय टीम ने पिछले महीने अपने टेस्ट सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था और टीम ने घर पर लगातार 18वीं सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। हालांकि न्यूजीलैंड ने भारत के लगातार सीरीज जीतने के सिलसिले को रोक दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मैच हारने के साथ सीरीज भी गंवा दी है।

क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब कीवी टीम ने भारत के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। भारत ने आखिरी बार 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवाई थी। इसके बाद से अपनी धरती पर लगातार 18 सीरीज जीती और 4332 दिन तक घरेलू सरजमीं पर लगातार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। अभी तक भारत के लिए अलावा कोई भी टीम ये कारनामा नहीं कर सकी है। 12 साल बाद भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई है।

ये भी पढ़ें:लगातार दो हार से WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ नुकसान, NZ ने बनाई बढ़त

दिलचस्प बात ये है कि जब भारत पिछली बार घर पर टेस्ट सीरीज हारा था तब गंभीर उस टीम का हिस्सा थे और आज गंभीर टीम के मुख्य कोच हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मिली उस सीरीज हार में अश्विन और कोहली भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। न्यूज़ीलैंड ने बेंगलुरु में जीत हासिल कर 36 वर्षों बाद टेस्ट में जीत हासिल की थी और अब पहली सीरीज जीत भी उनके नाम है। न्यूजीलैंड की इन दो जीत में केन विलियमसन भी टीम का हिस्सा नहीं थे, श्रीलंका में यह टीम हारकर आई थी। साउदी ने कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था लेकिन टॉम लेथम ने बढ़िया कप्तानी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें