WTC Points Table: साउथ अफ्रीका ने एक दिन में छीनी ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत, टीम इंडिया का बढ़ा सिरदर्द
- Updated WTC Points Table: साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ गया है।
Updated WTC Points Table: साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) पॉइंट्स टेबल में बादशाहत हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 109 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका ने एक दिन में ही ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत छीन ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची थी। साउथ अफ्रीका 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसने श्रीलंका का दो टेस्ट की घेरलू सीरीज में सूपड़ा साफ किया। साउथ अफ्रीका ने पहला मैच 233 रनों से जीता था।
टीम इंडिया का बढ़ा सिरदर्द
टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम की जीत से टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ गया है। ऑस्टेलिया फिलहाल 60.71 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम एडिलेड में हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है। भारत के 57.29 प्रतिशत अंक है। भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह अब और दुश्वार हो गई है। खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए टॉप-2 में रहना जरूरी है। अगर भारत को सीधे फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बचे तीन मुकाबलों जीतने होंगे। इसके अलावा, भारत दो जीत और एक ड्रॉ के साथ भी सीधे फाइनल में जा सकता है।
एक हार से बिगड़ेगा समीकरण
हालांकि, भारत को यदि ऑस्ट्रेलिया में अब एक हार मिली और एक ड्रॉ खेलना पड़ा तो समीकरण काफी बिगड़ सकते हैं। साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। दरअसल, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंकाई सरजमीं पर दो टेस्ट खेलने हैं। साउद अफ्रीका को मौजूदा चक्र में पाकिस्तान के विरुद्ध दो टेस्ट में उतरना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका की बाद में फाइनल में पहुंचने की संभावना रहेगी लेकिन रोहित ब्रिगेड को फिर चांस नहीं मिलने वाला।
यह भी पढ़ें- एडिलेड टेस्ट हारते ही रोहित शर्मा की शर्मनाक क्लब में हुई एंट्री, विराट कोहली और धोनी पहले से विराजमान
श्रीलंका चौथे स्थान पर बरकरार
श्रीलंकाई टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार है। श्रीलंका के अंक घटकर 45.45 हो गए हैं। इंग्लैंड पांचवें पायदान पर है और उसके खाते में 45.24 प्रतिशत अंक हैं। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त बना रखी है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 8 विकेट जबकि दूसरा 323 रनों से जीता। न्यूजीलैंज छठे (44.23) पायदान पर है। उसके बाद पाकिस्तान (33.33), बांग्लादेश (31.25) और वेस्टइंडीज (24.24) का नंबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।