साउथ अफ्रीका ने तोड़े श्रीलंका के अरमान, टेस्ट सीरीज में कर दिया मेहमान टीम का सूपड़ा साफ
- साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को बुरी तरह हराया और टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल कर ली। श्रीलंका को इस मैच में 109 रनों से हार मिली और इसी के साथ टीम के लिए फाइनल में पहुंचना कठिन हो गया।
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन 9 दिसंबर को हो गया। मैच आखिरी दिन तक चला, लेकिन नतीजा आखिरी दिन के पहले ही सेशन में निकल आया। इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 109 रनों से जीता और दो मैचों की सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए हीरो डैन पीटरसन रहे, जिन्होंने 7 विकेट मैच में निकाले। वहीं, प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड कप्तान तेम्बा बावुमा को मिला। उन्होंने इस सीरीज में एक शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 327 रन बनाए। श्रीलंका का इस हार के बाद अपने दम पर WTC फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। अब श्रीलंका को दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में रियान रिकेल्टन और काइल वरीनी के शतकों की बदौलत 358 रन बनाए थे। 78 रन तेम्बा बावुमा ने भी बनाए। वहीं, श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में अच्छी फाइट दिखाते हुए 328 रनों तक पहुंच गई। इस तरह सिर्फ 30 रन की बढ़त पहली पारी के आधार पर मेजबान साउथ अफ्रीका को मिली, लेकिन दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने फिर से 300 प्लस का स्कोर बना दिया।
चौथी पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर चेज करना बेहद कठिन होता है और ऐसा ही श्रीलंका के साथ भी हुआ। श्रीलंका की टीम के सामने 348 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में टीम 238 रन ही बना सकी। इस तरह साउथ अफ्रीका को 109 रनों से बड़ी जीत मिली। श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट डैन पीटरसन को मिले थे। वहीं, दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने पंजा खोला। उन्होंने मैच में 9 विकेट निकाले। हालांकि, उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।