Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WI vs SA Kwena Maphaka Breaks 25 year old record after Becoming youngest to make an international debut for South Africa

WI vs SA: मफाका ने पहले इंटरनेशनल मैच में तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के लिए रचा इतिहास

  • Kwena Maphaka International Debut Record: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने पहले टी20 मैच में मैदान पर उतरते ही 25 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 08:22 AM
share Share

वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका दिया। उन्होंने अपने इंटरनेशनल मैच में 3.5 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया। मफाका भले ही कातिलाना प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए इतिहास रच डाला। उन्होंने एक 25 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। वह साउथ अफ्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

मकाफा ने 18 साल और 137 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। उन्होंने विक्टर म्पित्सांग का रिकॉर्ड तोड़ा है। विक्टर 1999 में डेब्यू के समय 18 वर्ष और 314 दिन के थे। उनका पहला मैच वनडे था। गौरतलब है कि मकाफा ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में खतरनाक गेंदबाजी के दम पर सुर्खियां बटोरी थीं। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। उन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 21 विकेट अपने नाम किए थे। मकाफा को वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2024 में खेलने का मौका मिला था। हालांकि, युवा गेंदबाज का आईपीएल डेब्यू खौफनाक रहा। उन्होंने आईपीएल डेब्यू में चार ओवर में 66 रन लुटा दिए थे और कोई विकेट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:पूरन के कहर के आगे SA ने टेके घुटने, 250 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी

वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले टी20 की बात करें कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर साउध अफ्रीका को पहले बैटिंग का न्योता दिया। साउथ अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स (42 गेंदों में 76) और पैट्रिक क्रूगर (32 गेंदों में 44) की पारियों की बदौलद 7 विकेट पर 174 रन जुटाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 11 गेंद बाकी रहते टारगेट चेज कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में नाबाद 65 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने दो चौके और सात छक्के ठोके। सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाजे ने 36 गेंदों में 51 और शाई होप ने 30 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया। पॉवेल के बल्ले से सिर्फ सात रन निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें