Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WI vs SA Highlights 1st T20I West Indies won by 7 wkts Nicholas Pooran Man of The Match

6666…निकोलस पूरन के कहर के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 250 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी

  • WI vs SA Highlights- वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में 7 विकेट से रौंदा। मेजबान टीम के जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे जिन्होंने 250 के स्ट्राइक रेट से 65 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 12:59 AM
share Share

WI vs SA Highlights- वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में निकोलस पूरन के कहर के आगे अफ्रीकी टीम घुटने टेकती हुई नजर आई। पूरन ने 250 के स्ट्राइक रेट से 65 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पूरन को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 175 रनों का टारगेट रखा था, जिसे मेजबानों ने 13 गेंदें शेष रहते हासिल किया।

 

ये भी पढ़े:विराट कोहली रेलवे स्टेशन पर आए नजर, ट्रेन का कर रहे थे इंतजार, देखिए वीडियो

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 42 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। तब ट्रिस्टन स्टब्स (76) ने पैट्रिक क्रूगर (44) के साथ मिलकर 6ठे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाया। स्टब्स आखिरी ओवर तक क्रीज पर टिके रहे जिस वजह से टीम 7 विकेट के नुकसान पर 174 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। 42/5 से 174/4…साउथ अफ्रीका के लिए यह बढ़िया रिकवरी थी।

ये भी पढ़े:मार्क वुड की रफ्तार के आगे टिक नहीं सके चांदीमल, अंगूठे में लगी भयंकर चोट

इस स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को कोई दिक्कत नहीं हुई। सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाजे (40) और शे होप (51) के बीच पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने तो कोहराम ही मचा दिया। पूरन ने मात्र 26 गेंदों पर 2 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 65 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर मेजबान टीम 13 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते मैच पर कब्जा जमाने में कामयाब रही।

निकोलस पूरन ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के तो एक ही ओवर में लगाए। पारी के 12वें ओवर में उन्होंने नांद्रे बर्गर की आखिरी 4 गेंदों पर बैक टू बैक चार छक्के लगाए।

तीन मैच की इस सीरीज में वेस्टइंडीज अब 1-0 से आगे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें