Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WI vs SA Keshav Maharaj creates history becomes South Africa leading wicket taking spinner in Test

केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 विकेट लेकर रचा इतिहास, तोड़ा 64 साल पुराना रिकॉर्ड

  • केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका के लिए उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 13 विकेट चटकाए। इन 13 विकेट के साथ वह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 02:21 AM
share Share

साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 13 विकेट चटकाए। इन 13 विकेट के साथ वह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर बन गए हैं। जी हां, उन्होंने 64 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लीजेंड ह्यूग टेफील्ड को इस लिस्ट में पछाड़ा है। बता दें, केशव महाराज के इस उम्दा प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका यह सीरीज 1-0 से अपने नाम करने में कामयाब रहा। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था।

ये भी पढ़े:अब हमारी टीम में वो दम नहीं...पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने उड़ाई धज्जियां

बात साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर्स की करें तो केशव महाराज अब 171 विकेट के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। उन्होंने यह विकेट 52 मैचों में 30.78 के औसत और 58.9 के स्ट्राइक रेट के साथ चटकाए हैं।

वहीं 1949 से 1960 तक साउथ अफ्रीका के लिए खेलने वाले ह्यूग टेफील्ड ने अपने टेस्ट करियर में 170 शिकर किए थे। 64 साल बाद इस लिस्ट में उनसे आगे कोई साउथ अफ्रीकी स्पिनर निकल पाया है।

 

ये भी पढ़े:WTC पॉइंट्स टेबल में SA की छलांग, PAK को पछाड़ पहुंचा टॉप-5 में

साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर्स

प्लेयरविकेट
केशव महाराज171
ह्यूग टेफील्ड170
पॉल एडम्स134
पॉल हैरिस103
निकी बोजे100

बात मुकाबले की करें तो, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा था। पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम तो 160 रनों पर सिमटी ही, साथ ही वेस्टइंडीज ने भी 97 रन पर 7 विकेट गंवाए। पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। हालांकि इसके बाद अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच पर शिकंजा कसा।

दूसरे दिन मेजबानों को 144 रनों पर ढेर साउथ अफ्रीका ने 16 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 246 रन बोर्ड पर लगाकर, वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य रखा।

ये भी पढ़े:गंभीर का जादू! अब पंत भी करने लगे गेंदबाजी; पहले नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज

इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम 222 रनों पर ही सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से इस मैच को अपने नाम किया।

वियान मुल्डर को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं केशव महाराज प्लेयर ऑफ द सीरीज बनें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख