Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant Right Arm Wrist Spinner Auditions For Gautam Gambhir India In DPL 2024 Opener

गौतम गंभीर का जादू! ऋषभ पंत ने की शेन वॉर्न के अंदाज में गेंदबाजी; पहले कभी नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज

  • दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच के दौरान भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गेंदबाजी में हाथ आजमाते दिखे। उन्होंने मैच के दौरान महज एक ही गेंद डाली। गौतम गंभीर के आने के बाद अब हर कोई गेंदबाजी में हाथ आजमाता दिख रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 07:06 AM
share Share

गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद बल्लेबाज भी गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों श्रीलंका दौरे पर हमने सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों को ऐसा करते देखा। अब इस लिस्ट में भारतीय स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी नाम जुड़ गया है। जी हां, ऋषभ पंत को हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए देखा गया, हालांकि टीम इंडिया में उनकी बॉलिंग की जरूरत नहीं है क्योंकि जब भी वह भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे तो अधिकतर चांसेस है कि वह बतौर विकेट कीपर ही खेलेंगे, मगर फैंस इसे गौतम गंभीर का जादू बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बदोनी ने 4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़ लूटी महफिल, पंत की टीम के उड़े होश!

देश की राजधानी दिल्ली में 17 अगस्त से आईपीएल की तरह दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज हुआ है। इस लीग के पहले मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली पुरानी दिल्ली 6 का सामना आयुष बदोनी की साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से हुआ। पंत की टीम को इस मैच में जरूर हार मिली हो और बल्लेबाजी में भी वह फ्लॉप रहे हो, मगर गेंदबाजी कर वह सुर्खियां बटोर गए।

ऋषभ पंत गेंदबाजी के लिए पारी के आखिरी ओवर में तब आए जब मैच खत्म हो चुका था। इस वजह से पंत को सिर्फ एक ही गेंद डालने का मौका मिला। पंत ने दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी की। उनकी पहली गेंद पर एक रन लेकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की। पंत के बॉलिंग एक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

 

ये भी पढ़ें:WTC पॉइंट्स टेबल में SA की छलांग, PAK को पछाड़ पहुंचा टॉप-5 में

बात मुकाबले की करें तो, अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 197 रन बोर्ड पर लगाए। अर्पित राणा की 41 गेंदों पर 59 रन की पारी के दम पर पुरानी दिल्ली 6 की टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 35 रनों की धीमी पारी खेली।

इस स्कोर का पीछा करते हुए आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य ने अर्धशतक जड़ते हुए 57-57 रनों की पारी खेली। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने यह मैच 5 गेंदें शेष रहते अपने नाम किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें