Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WI vs SA Highlights 2nd Test Day 2 South Africa Lead by 239 Runs vs West Indies

2nd Test: साउथ अफ्रीका ने कसा वेस्टइंडीज पर शिकंजा, तीसरे दिन खत्म हो सकता है मुकाबला

  • पहले दिन 17 विकेट के गिरने के बावजूद दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 144 रन पर समेटने के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 160 रन बनाए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Aug 2024 05:53 AM
share Share

वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान साउथ अफ्रीका ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। पहली पारी में 16 रन की बढ़त के साथ मेहमानों की कुल बढ़त 239 रनों की हो गई है। इसी के साउथ अफ्रीका ने जीत की ओर अपने कदम बढ़ाना शुरू कर दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक वियान मुल्डर (34) और काइल वेरिन (50) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका की नजरें तीसरे ही दिन इस मैच को अपने नाम करने पर होगी।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए PCB लगाएगा नए फ्लड लाइट, हर स्टेडियम में लगेगा जनरेटर

गुयाना टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा था। दोनों टीमों ने मिलकर कुल 17 विकेट चटकाए थे। साउथ अफ्रीका जहां पहली पारी में महज 160 रनों पर सिमट गया था, वहीं वेस्टइंडीज ने भी दिन का खेल खत्म होने तक महज 97 रन पर 7 विकेट खो दिए थे।

साउथ अफ्रीका गेंदबाजों ने दूसरे दिन भी कहर बरपाया और मेजबानों को 144 रनों पर समेटकर 16 रनों की बढ़त हासिल की। जेसन होल्डर 54 रनों के साथ वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर रहे, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए मुल्डर ने 4 तो बर्गर और महाराज ने क्रमश: तीन और दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:श्रीलंका के निरोशन डिकवेला डोप टेस्ट में हुए फेल, क्रिकेट खेलने पर लगा बैन

साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में एडेन मारक्रम (51) और टोनी डी जोरजी (39) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इसके बाद टीम थोड़ा लड़खड़ाई क्योंकि 139 रन तक टीम ने कुल 5 विकेट गंवा दिए थे, तब मुल्डर और वेरिन ने टीम को संभाला और 6ठे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। ये दोनों बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें