Hindi Newsखेल न्यूज़PCB to use new floodlights in Karachi and Lahore for Champions Trophy 2025 generators would use to power the light tower

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी लगाएगा नए फ्लड लाइट, बिजली की समस्या से जूझ रहा पाकिस्तान मैदानों में लगाएगा जनरेटर

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने मुख्य स्टेडियम कराची और लाहौर में नई फ्लडलाइट का उपयोग करेगा। वहीं इन स्टेडियमों में लगी टॉवर लाइट को दूसरे मैदानों पर लगाया जाएगा।

Himanshu Singh भाषाFri, 16 Aug 2024 10:25 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची और लाहौर के स्टेडियमों में नई फ्लडलाइट (दूधिया रोशनी) का उपयोग करेगा। पीसीबी ने लागत बचाने के लिए कराची में पहले से लगी फ्लड लाइट को क्वेटा और लाहौर में लगी फ्लड लाइट को रावलपिंडी में स्थानांतरित करने का फैसला किया है।

पीटीआई के मुताबिक किराए के आधार पर कराची और लाहौर में नए लाइट टावर लगाने के अलावा, पीसीबी व्यस्त घरेलू कार्यक्रम से निपटने के लिए गर्मी के मौसम में रात में मैच खेलने के लिए क्वेटा, एबटाबाद, पेशावर जैसे छोटे स्थानों पर भी फ्लड लाइट लगाने का फैसला किया है। कराची और लाहौर को नए लाइट टावर मिलेंगे और इस उद्देश्य के लिए पीसीबी ने अगस्त 2024 और जुलाई 2025 की अवधि के लिए किराए के आधार पर लाइट टावर उपलब्ध कराने के लिए योग्य कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बोर्ड का एक सूत्र इस प्रक्रिया में शामिल सटीक लागत बताने में असमर्थ था, लेकिन कहा कि कुछ टावरों को प्रायोजित किया जाएगा। इस सत्र ने बताया,, ''इस प्रक्रिया से हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि घरेलू क्रिकेट के लिए छोटे स्थान भी लाइट टावरों से सुसज्जित हों। कराची, लाहौर और रावलपिंडी जैसे प्रमुख स्थल जहां अधिकांश अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाते है वहां अंतरराष्ट्रीय मानक के मुताबिक टावर लगाए जाएं।''

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट ने संन्यास को लेकर बदला अपना मन, 2032 तक खेलने की जताई इच्छा

पीसीबी ने कराची, लाहौर, रावलपिंडी, मुल्तान, फैसलाबाद, एबटाबाद, क्वेटा, पेशावर के साथ अन्य स्थलों के लिए जनरेटर के प्रावधान के लिए निविदाएं भी आमंत्रित की हैं क्योंकि देश लोडशेडिंग (बिजली की कमी के कारण आपूर्ति में कटौती) की समस्या से जूझ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें