Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sri Lanka Niroshan Dickwella faces suspension from all forms of cricket after an anti doping violation in LPL

श्रीलंका के निरोशन डिकवेला डोप टेस्ट में हुए फेल, क्रिकेट के सभी प्रारूपों से हुए बैन

  • श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को पिछले महीने लंका प्रीमियर लीग 2024 के दौरान डोपिंग उल्लंघन के कारण क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 02:20 PM
share Share

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को डोपिंग उल्लंघन के कारण अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है। निरोशन डिकवेला को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया गया है। डिकवेला लंका प्रीमियर लीग के दौरान डोपिंग टेस्ट में असफल रहे और इस वजह से आगे जांच होने तक उन्हें सभी प्रकार के क्रिकेट से निलंबित कर दिया जाएगा।

श्रीलंका क्रिकेट की मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, "यह निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू है और अगली सूचना तक लागू रहेगा। एसएलसी, खेल मंत्रालय और एसएलएडीए के साथ मिलकर घरेलू टूर्नामेंटों के दौरान खेल को डोपिंग रोधी उल्लंघनों से बचाने के लिए ये परीक्षण अनियमित रूप से आयोजित करता है।"

डिकवेला लंका प्रीमियर लीग 2024 में गॉल मार्वल्स के कप्तान थे। उनके नेतृत्व में टीम ने राउंड-रॉबिन चरण के अंत में अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने सीजन में खेले गए आठ में से पांच जीते और सिर्फ तीन हारे। क्वालीफ़ायर 1 में उनकी टीम ने जाफना किंग्स को हराया। लेकिन फाइनल में गॉल मार्वल्स को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़े:ईशान ने ठोका धमाकेदार शतक, लगातार गेंदों पर दो छक्के ठोक पूरी की सेंचुरी

इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए निरोशन डिकवेला पर एक साल के प्रतिबंध के साथ एक करोड़ श्रीलंकाई रुपये का जुर्माना लगाया था। इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान किसी ने इन तीनों को डरहम की सड़कों घूमते हुए कैमरे में कैद कर लिया था। उन्होंने टीम के बायो-बबल को तोड़ा था। इसके बाद उन्हें दौरे के बीच में घर वापस भेज दिया गया था। दनुष्का गुणतिलका और कुसल मेंडिस का नाम भी इसमें शामिल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख