इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए क्यों नहीं हुआ मोहम्मद शमी का चयन? चीफ सिलेक्टर ने बताई हैरान करने वाली वजह
मोहम्मद शमी के बारे में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया है कि उनका कार्यभार उतना नहीं है जितना होना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से चूकने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर माना जा रहा था कि वे इंग्लैंड के दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन शनिवार 24 मई को चुनी गई टीम में उनका नाम शामिल नहीं है। बीसीसीआई और टीम इंडिया चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बता दिया है कि इस दिग्गज गेंदबाज का नाम इंग्लैंड के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में क्यों नहीं है। अजीत अगर ने बताया है कि उनको ताजा चोट लगी है और ये एक बड़ा सेटबैक उनके लिए हैं और वर्कलोड के कारण वे टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया, ‘‘उनका कार्यभार उतना नहीं है जितना होना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका एमआरआई हुआ और कुछ नई बातें सामने आईं। फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।’’ शमी लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी रेड बॉल गेम टीम इंडिया के लिए जून 2023 में खेला था, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल था। इसके बाद से अब तक दो साल हो चुके हैं और वे टेस्ट टीम से दूर हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से करीब एक साल तक उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेली थी। हालांकि, अक्टूबर-नवंबर में उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेले थे। इसके बाद जनवरी में उनको इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया था और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वे टीम का हिस्सा थे। यहां तक कि वे आईपीएल 2025 में भी खेले, लेकिन बाद में ड्रॉप कर दिए गए। अब सिलेक्टर्स ने बताया कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं। यही कारण है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़़ी इंग्लैंड में नजर आएगी। उनके साथ आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर होंगे।