श्रेयस अय्यर को भारत की टेस्ट टीम में क्यों नहीं मिली जगह? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कर दिया साफ
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर को नहीं चुने जाने पर अजीत अगरकर ने करारा जवाब दिया और कहा कि अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है।

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार 24 मई को इंग्लैंड के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। हालांकि, इस टीम में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं है, बावजूद इसके कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दो दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की अनुपस्थिति में मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है, लेकिन चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कह दिया है कि टेस्ट टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं है।
डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज और कप्तान करने के बावजूद श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है। हालांकि, वनडे क्रिकेट के प्रदर्शन के दम पर उनको फिर से बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल गई है। हालांकि, टेस्ट टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं है। ऐसा ही जवाब चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर ने श्रेयस को लेकर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे श्रेयस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, "श्रेयस ने एकदिवसीय सीरीज (और चैंपियंस ट्रॉफी 2025) में अच्छा प्रदर्शन किया, घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कियास लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए जगह नहीं है।"
आपको बता दें, श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने पांच में से दो टेस्ट मैच खेले थे। हालांकि, इसके बाद वे चोट के चलते टीम से बाहर हो गए। वे आईपीएल 2024 से पहले फिट भी हो गए थे, लेकिन दर्द के कारण एक रणजी मैच उन्होंने मिस कर दिया था। ये बात बीसीसीआई को पसंद नहीं आई थी और उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया। इसके बाद लंबे समय तक उनको मौका नहीं मिला। इस समय वे आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है।