Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why is Mohammed Shami return getting delayed After BGT his name was not even in the Ranji Trophy team

मोहम्मद शमी की वापसी में क्यों हो रही है देरी? BGT के बाद रणजी ट्रॉफी टीम में भी नाम नहीं

मोहम्मद शमी की वापसी में देरी पर देरी हो रही है। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद उनका चयन बंगाल की रणजी टीम में भी नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं वह अभी भी चोट से रिकवर हो रहे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

घुटने की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी में देरी पर देरी हो रही है। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका नाम नहीं होने के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि वह शमी अभी या तो पूरी तरह फिट नहीं है, या वह मैच प्रैक्टिस में नहीं है। बीसीसीआई ने उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना होने का कोई कारण नहीं बताया था। अब उम्मीद लगाई जा रही थी कि रणजी ट्रॉफी में वह बंगाल के लिए खेलते नजर आएंगे। मगर बंगाल के आगामी दो मुकाबले के स्क्वॉड में उनका नाम नहीं है।

ये भी पढ़ें:गौतम गंभीर से छिन सकती है उनकी 'पावर', BGT करेगी फ्यूचर डिसाइड!

जी हां, बंगाल को रणजी ट्रॉफी के अगले दो राउंड कर्नाटका और मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने हैं, मगर इन दोनों ही मुकाबलों के लिए मोहम्मद शमी का चयन नहीं हुआ है।

मोहम्मद शमी आखिरी बार एक्शन में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दिखे थे, जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शमी ने अपनी चोट की सर्जरी कराई। अब मोहम्मद शमी को कॉम्पिटेटिव क्रिकेट खेले हुए तकरीबन एक साल का समय होने को है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज होने से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हिंट दे दिया था कि मोहम्मद शमी का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मुश्किल होगा। रोहित ने बताया था कि शमी फिट होने की कगार पर थे, मगर फिर उनके घूटने में अचानक सूजन आ गई जिस वजह से उन्हें फिर से रिकरी शुरू करनी होगी।

ये भी पढ़ें:NZ सीरीज के बाद कैसा है भारत का शेड्यूल? AUS से पहले करना है इस देश का दौरा

बांगाल की रणजी टीम- अनुस्तूप मजूमदार (कप्तान), रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप सी.आर. घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जायसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार, ऋषव विवेक.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें